Sunita Kejriwal Latest News: लोकसभा चुनाव प्रचार तैयारियों के बीच आम आमदी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) को स्टार प्रचारक बनाया है. सुनीता केजरीवाल गुजरात में चुनाव प्रचार कर सकती है. आम आदमी पार्टी मंगलवार (16 मार्च) को AAP गुजरात के स्टार प्रचारकों की सूची जारी करेगी.
आम आदमी पार्टी दिल्ली की तरह गुजरात में भी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत लड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने बोटाद विधायक उमेश मकवाना को भावनगर और डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट से पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. इसमें से भरूच लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. यह क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अहमद पटेल का प्रभाव वाला क्षेत्र है. सूत्रों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल इस सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी.
इन्होंने पेश की भरूच सीट पर दावेदारी
अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल और बेटे फैजल पटेल ने भरूच सीट पार्टी हाईकमान द्वारा आम आदमी पार्टी को देने पर नाराजगी जताई थी. दोनों इस सीट पर अपनी दावेदारी बताई थी. हालांकि, मुमताल पटेल ने बाद में कहा था कि पार्टी आलाकमान ने जो निर्णय लिया है, वो सोच समझकर ही लिया होगा.
बता दें कि कि गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 12 प्रतिशत मत मिले थे. आप गुजरात की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के पांच प्रत्याशी पहली चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. अब पार्टी ने गुजरात की 26 सीटों में दो सीटों पर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए हैं. पार्टी के नेताओं को इस गुजरात से संसद के लिए प्रतिनिधि चुने जाने की उम्मीद है. फिलहाल, आप नेता दोनों सीटों पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुटे हैं.