Arvind Kejriwal News: दिल्ली आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने संसद में बजट पेश होने के एक दिन पर बैक टू बैक 'एक्स' पोस्ट कर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने पोस्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल के हेल्थ सहित कई मसले उठाएं हैं. दिल्ली के एलजी पर सीएम केजरीवाल के हेल्थ को लेकर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है. 


उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कहा, "ये लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जेल में रखे हुए हैं. वहां उनका शुगर लेवल लगातार 50 के नीचे दर्ज हो रहा है. इस तरह से सोते हुए शुगर लेवल नीचे जाना उनके लिए जानलेवा हो सकता है." 






अरविंद केजरीवाल, दिल्ली समाचार, संदीप पाठक, विनय सक्सेना, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य पर आप का बयान, अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य, आप भाजपा, अरविंद केजरीवाल समाचार, अरविंद केजरीवाल, आप सांसद संदीप पाठक


आप नेता ने आगे लिखा है कि इस पर LG विनय सक्सेना साहब चिट्ठी लिखकर ओछी राजनीति कर रहे हैं. इन्होंने सीएम के हेल्थ को मजाक बनाकर रख दिया है. कल INDIA गठबंधन की बैठक में इस विषय पर सभी नेताओं ने अपनी चिंता जाहिर की है. 


'बजट को बताया विजनलेस'


वहीं, मंगलवर को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट को लेकर उन्होंने कहा, "कल जो बजट पेश किया गया है, उसका कोई विजन नहीं है. पिछले 10 साल से सरकार का कोई Roadmap ही नहीं है."


हर साल बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है. इस सरकार में Corporate profit बढ़ता जा रहा है लेकिन रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है.


'किसानों से नफरत करती है सरकार'


एक अन्य एक्स पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "किसानों की MSP की बात तो छोड़िए, इस बार सरकार ने फर्टिलाइजर की सब्सिडी भी 36 प्रतिशत घटा दी है. इससे फसल की लागत बढ़ेगी. इससे साफ है कि सरकार किसानों से नफरत करती है. "


'नतीजा नहीं निकाल पाता नीति आयोग'


उन्होंने ये भी लिखा है कि नीति आयोग की बैठक में सांसदों को बुलाया जाता है. एजेंडे पर चर्चा होती है, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकलता. नीति आयोग की बैठकों में क्या कोई मौलिक या ठोस निर्णय लिया गया है? 


किसी भी सरकार का बजट उसका विजन दर्शाता है और बजट को देखकर यह साबित हो गया है कि सरकार गलत कर रही है और हमें सरकार को जगाना होगा. 


संजय सिंह ने दुर्लभ SMA बीमारी और बुजुर्गों को लेकर राज्यसभा को दिया नोटिस, चेयरमैन से मांगी ये इजाजत