दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार समन्वय के लिए टीम का ऐलान किया है. आप के संगठन महासचिव संदीप पाठक ने एक नेता की नियुक्ति राज्य स्तर पर और एक-एक नेता की नियुक्ति हर लोकसभा क्षेत्र के लिए की है.


इसके तहत, राज्य सरकार पर चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के साथ समन्वय बनाने की जिम्मेदारी पार्टी विधायक दुर्गेश पाठक को दी गई है. दुर्गेश आप के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की सदस्य हैं और एमसीडी इंचार्ज हैं.


लोकसभा क्षेत्रों के स्तर पर, राजेश गुप्ता नई दिल्ली के लिए, नरेश बालियान पश्चिमी दिल्ली के लिए, दिनेश मोहनिया दक्षिणी दिल्ली के लिए, पवन शर्मा चांदनी चौक के लिए, मुकेश अहलावत उत्तर पश्चिम के लिए, संजीव झा उत्तर पूर्व के लिए और दिलीप पांडे पूर्वी दिल्ली के लिए कोऑर्डिनेटर होंगे.


आम आदमी पार्टी इन्हीं चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. नई दिल्ली सीट से आप के सोमनाथ भारती, साउथ दिल्ली से आप के सही राम पहलवान, साउथ दिल्ली से महाबल मिश्रा और ईस्ट दिल्ली से कुलदीप कुमार मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से कन्हैया कुमार, चांदनी चौक सीट से जेपी अग्रवाल और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में उदित राज मैदान में हैं.


दिल्ली के साथ साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी दोनों दल गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं, जहां पर आम आदमी पार्टी एक और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जहां तक पंजाब की बात है, दोनों दलों ने समहति से अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और पहली बार गठबंधन में लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं.


दिल्ली कांग्रेस में एक और इस्तीफा, ओम प्रकाश बिधूड़ी ने छोड़ी पार्टी, बताई वजह