AAP का बड़ा बयान, 'कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग करेंगे, अगर...'
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को कहा कि अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी कहा है, कांग्रेस 24 घंटे के भीतर उनके खिलाफ कार्रवाई करे.
INDIA bloc: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में तकरार बढ़ गई है. सीएम आतिशी और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार (26 दिसंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता अजय माकन पर कार्रवाई की मांग की.
सिंह ने कहा, ''कांग्रेस नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को राष्ट्र विरोधी कहा है, पार्टी को 24 घंटे में उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती है तो AAP इंडिया गठबंधन (भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन) के नेताओं से मांग करेगी कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाएं.''
अजय माकन कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद हैं. वो केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं.
बीजेपी ने तैयार की है कांग्रेस की लिस्ट- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, ''ऐसा प्रतीत होता है कि दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की सूची बीजेपी ने तैयार की है; इसका उद्देश्य ‘आप’ को नुकसान पहुंचाना है.''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली चुनाव में बीजेपी को जीतने में मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है; कांग्रेस के अजय माकन बीजेपी की लिखी पटकथा पढ़ रहे हैं.
#WATCH | कांग्रेस केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करा रही है-AAP@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK#DelhiElections2024 #AAP #Delhi #LatestNews pic.twitter.com/6iLeWCe1aQ
— ABP News (@ABPNews) December 26, 2024
संदीप दीक्षित पर निशाना
संजय सिंह ने कहा कि संदीप दीक्षित ने खुलेआम नोट बांटने वाले प्रवेश वर्मा के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई….आखिर क्यों?
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
वहीं सीएम आतिशी ने कहा, ''AAP को हराने और बीजेपी को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है. अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR कराई है.''
अजय माकन ने क्या कहा था?
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली सरकार के के खिलाफ 'श्वेत पत्र' जारी किया था. इस दौरान कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कई आरोप लगाए.
साथ ही कहा, ''पहले केजरीवाल को समर्थन देना गलती थी और गठबंधन भी भूल थी. केजरीवाल भरोसे के योग्य नहीं. उनकी कोई विचारधारा नहीं है. केजरीवाल राष्ट्र विरोधी हैं.''
बता दें कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन में शामिल है. हालांकि दोनों ही पार्टी ने दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है. राष्ट्रीय राजधानी में अगले साल फरवरी में चुनाव हो सकते हैं.
फिटनेस इंफ्लुएंसर रोहित दलाल, अक्षय दिलावरी और तिलक राज AAP में शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद