Delhi News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को समन जारी किया था. इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर ईडी के दुरुपयोग के आरोप लगा रही हैं. आप ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को एक-एककर गिरफ्तार कर वह हमारी पार्टी को खत्म करना चाहती है. वहीं, अब आप ने देशभर में नुक्कड़ मीटिंग करने का फैसला किया गया है जिसमें रेफ्रंडम (जनमत संग्रह) कराकर लोगों से यह राय ली जाएगी कि अगर सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए या फिर उन्हें जेल से ही सरकार चलानी चाहिए. सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहले आप विधायकों और फिर निगम पार्षदों के साथ बैठक की है. बैठक में जनमत संग्रह कराने का फैसला हुआ है.


दुर्गेश पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '' मोदी जी ने एक फर्जी केस बनाया है जिसके तहत वो आम आदमी पार्टी के नेताओं को एक-एक कर गिरफ्तार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने सीएम केजरीवाल को भी नोटिस भेजा. मनीष जी की बेल हियरिंग के दौरान कोर्ट ने कई बार पूछा कि सबूत क्या है,  जज साहब ने यह भी कहा कि ट्रायल कोर्ट में तो आपका केस दो मिनट भी नहीं टिकेगा. हालांकि बेल नहीं हुई. हम कोर्ट का सम्मान करते हैं.''


मोदी जी हमें हरा नहीं सकते तो...- दुर्गेश पाठक
पाठक ने आगे कहा, '' मोदी जी को ये पता है कि वो आम आदमी पार्टी को चुनाव में नहीं हरा सकते, दिल्ली में 2013 में हराया, 2015 में हराया 2020 हराया, 2022 के एमसीडी में हराया पंजाब में वे हारे. जहां जहां आप जा रही है बीजेपी को नेस्तेनाबूत कर रही है. गोवा में जीत रहे हैं, गुजरात में जीत रहे हैं, मध्य प्रदेश जीत रहे हैं. इन्होंने ये समझ लिया कि अब सिर्फ और सिर्फ ये रास्ता है कि आप के नेताओं को जेल में डाला जाए और जेल से बाहर न आने दिया जाए. उनकी साजिश है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जेल में डाला जाए और जब वह जेल चले जाएं तो वह इस्तीफा दे देंगे और फिर आप को तहस-नहस कर देंगे. ये आप लोगों को तोड़ना चाहते हैं. यह प्लान एक डेढ़ साल से चल रहा है.''


विधायकों और पार्षदों ने केजरीवाल से की यह अपील
आप की आगे की तैयारी पर दुर्गेश पाठक ने कहा, ''कल विधायकों की बैठक हुई थी, सभी ने सीएम से कहा था कि आप इस्तीफा नहीं देना. हम जेल से सरकार चलाएंगे. आज पार्षदों के साथ लंबी मीटिंग चली,  सभी पार्षदों ने एक सुर में विनती की कि आप इस्तीफा देने के बारे में सोचेंगे भी नहीं. अगर मोदी जी की हिम्मत होती है आपको जेल भेजते हैं तो आपको इस्तीफा नहीं देना है. तिहाड़ से सरकार चलानी है. उनके मकसद को कामयाब नहीं होने देना है. सीएम साहब ने हमारी बातें सुनीं और आश्वासन दिया कि वह उस पर विचार करेंगे. वह देशभर में संगठन के लोगों से चर्चा करके निर्णय लेंगे.''



अपने-अपने क्षेत्र में बैठक करेंगे विधायक और पार्षद
नुक्कड़ बैठक के बारे में दुर्गेश पाठक ने बताया, ''दिल्ली के एक-एक घर में, एक एक गली में जाकर रेफ्रंडम चलाया जाएगा और लोगों से संवाद किया जएगा और उनसे पूछा जाएगा कि क्या दिल्ली के सीएम को केजरीवाल इस्तीफा देना चाहिए या तिहाड़ से सरकार चलानी चाहिए. पूरे देश में जनसंवाद होगा. हम देश में घूम घूम कर नुक्कड़ मीटिंग करेंगे. सभी पार्षद और विधायक अपने इलाके में बैठक करेंगे. देशभर की मीडिया को इनवाइट करेंगे.''  


ये भी पढ़ें-  CM Arvind Kejriwal का MCD कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, ग्रुप D-C-B को 7000, कच्चे कर्मचारियों के मिलेंगे 1200 रुपये बोनस