Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान इन 15 जगहों पर प्रदर्शन करेगी AAP
Arvind Kejriwal CBI Summon: आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया.
![Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान इन 15 जगहों पर प्रदर्शन करेगी AAP AAP to protest at these major places in delhi during CM Arvind Kejriwal's appearance in CBI Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई में अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान इन 15 जगहों पर प्रदर्शन करेगी AAP](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/16/c59df5055abaa710c1f0bc59732198ef1681619470291645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी पारा चरम पर है. आज दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे केंद्रीय जांच ब्यूरो के सामने पेश होंगे. बीजेपी केजरीवाल की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. आप (AAP) नेता की तैयारी दिल्ली के हर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन करने की है. वहीं सीबीआई के सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पेशी के दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आप सांसद और मंत्री भी होंगे.
इससे पहले जब ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था तो उनकी पेशी से पहले वो पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ता के साथ राजघाट पहुंचे थे. उसके बाद वो ईडी दफ्तर जुलूस की शक्ल में पहुंचे थे. उस दिन भी आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दो दिन तक आप का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चला था. आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध में गिरफ्तारियां भी दी थी.
दिल्ली इन स्थानों पर होंगे प्रदर्शन
इस बार भी आप नेता और कार्यकर्ता सीएम अरविंद केजरीवाल की सीबीआई के सामने पेशी के विरोध में दिल्ली की अलग-अलग क्षेत्रों में उससे भी बड़ा प्रदर्शन करने की रणनीति है. जिन क्षेत्रों में प्रदर्शन की तैयारी है उनमें आनंद विहार, आईटीओ चौक, मुकरबा चौक, पीरा गढ़ी चौक, लाडो सराय चौक, क्राउन प्लाजा चौक, द्वारका मोर सेक्टर छह और सेक्टर दो चौराहा, पैसिफिक वाला चौक सुभाष नगर मोड़, प्रेम वाड़ी चौराहा रिंग रोड, न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन अजमेरी गेट साइड, बड़ा हनुमान मंदिर करोल बाग चौक, आईआईटी क्रॉसिंग, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, राजघाट, एनएच 24 नियर मुर्गा मंडी गाजीपुर व अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: CBI summons Arvind Kejriwal: 'शायद BJP ने CBI को आदेश दे दिया है...', पूछताछ से पहले दिल्ली सीएम ने जारी किया वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)