AAP Office: कोर्ट के आदेश के बाद 'आप' ने शिफ्ट किया अपना ऑफिस, ये हुआ पार्टी का नया पता
AAP New Office: दिल्ली की आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय मिल गया है और वह उसमें शिफ्ट भी हो गई है. पार्टी के बाहर नाम वाली होर्डिंग लगा दी गई है जिसमें नया पता लिखा हुआ है.
![AAP Office: कोर्ट के आदेश के बाद 'आप' ने शिफ्ट किया अपना ऑफिस, ये हुआ पार्टी का नया पता AAP vacates Rouse Avenue headquarters and moves to Pandit Ravi Shankar Shukla Lane bunglow AAP Office: कोर्ट के आदेश के बाद 'आप' ने शिफ्ट किया अपना ऑफिस, ये हुआ पार्टी का नया पता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/f55dc9953ee4baa4b225eb85a87c9e4f1723362457098490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP New Office News: आम आदमी पार्टी (AAP) अपने नए कार्यालय में शिफ्ट हो गई है. पार्टी का नया कार्यालय पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में स्थित है. कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने रवि शंकर शुक्ला लेन का बंगला नंबर वन आम आदमी पार्टी को अलॉट किया है. कार्यालय पर पार्टी के नाम वाली होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें नया पता दर्ज है. इसके पहले आप का कार्यालय राऊज एवेन्यू में मौजूद था.
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राऊज एवेन्यू स्थित परिसर को खाली कर नई जगह पर कार्यालय शिफ्ट करने के लिए 10 अगस्त की मोहलत दी थी. इसके पहले 15 जून की मोहलत दी गई थी. हालांकि मोहलत बढ़ाते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने साफ तौर पर कहा था कि यह अंतिम मौका है और आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त या उससे पहले राऊज एवेन्यू स्थित कार्यालय छोड़ना होगा.
#WATCH | Delhi: AAP vacates Rouse Avenue headquarters and moves to Bungalow No 1, Pandit Ravi Shankar Shukla Lane. Visuals from AAP's new office at Pandit Ravishankar Shukla Lane, Bungalow No. 1.
— ANI (@ANI) August 11, 2024
Following the orders of the Delhi High Court, Cente allotted a new office to AAP at… pic.twitter.com/pQDYsxr1DI
दिल्ली हाई कोर्ट के लिए आवंटित थी जगह
राऊज एवेन्यू में जहां आम आदमी पार्टी का कार्यालय था वह दिल्ली हाई कोर्ट के परिसर के लिए आवंटित था. यहां पर जिला अदालतों के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाना है. दिल्ली हाई कोर्ट को यह परिसर 2020 में आवंटित किया गया था.
नए कार्यालय पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?
आप को जुलाई में नया कार्यालय आवंटित किया गया था, जिस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हमारी सरकार 2014 में बनी. हम 10 साल से क्वालिफाइड हैं कि हमें एक स्टेट का कार्यालय मिले हमें आवास में कार्यालय दिया गया. हमें कार्यालय से निकालने की कोशिश हुई ताकि आप सड़क पर आ जाए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजनीति में यह एक सामान्य शिष्टाचार है कि आप किसी पार्टी को कार्यालय आवंटित करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इसके लिए भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत, क्रिकेट खेलते समय संपर्क में आई बिजली की तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)