AAP ने शुरू किया वॉशिंग मशीन कैंपेन, गोपाल राय बोले- BJP का काला चिट्ठा खोलेंगे
AAP Campaign: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक गोपाल राय और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को बीजेपी के खिलाफ वॉशिंग मशीन कैंपेन शुरू किया.
AAP Campaign: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने कैंपेन तेज कर दी है. पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मंगलवार (14 मई) को वॉशिंग मशीन कैंपेन शुरू किया. इस मौके पर गोपाल राय और सौरभ भारद्वाज मौजूद रहे. दोनों ही नेताओं ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर ED-CBI के दुरुपयोग का आरोप लगाया.
इस दौरान एक नाटक का मंचन किया गया जिसमें AAP के वालंटियर्स को ED-CBI के रूप में दिखाया गया. साथ ही इस दौरान अशोक चव्हाण, हेमंत बिस्वा सरमा, अजीत पवार, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह, हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल जैसे नेताओं के किरदार में भी AAP के कुछ वालंटियर्स तैयार किये गये.
क्या है आप का दावा?
इस कैंपेन के ज़रिए यह दिखाया गया कि कैसे विपक्षी नेताओं पर ED-CBI की कार्रवाई हो रही है. मंच पर “वॉशिंग मशीन” और “जेल” को दिखाते हुए दो बॉक्स बनाए गए थे. अशोक चव्हाण, हेमंत बिस्वा सरमा और अजीत पवार जैसे नेताओं को वॉशिंग मशीन में धुलकर बीजेपी में शामिल होते दिखाया गया. वहीं अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जैसे नेताओं को जेल जाते हुए दिखाया गया.
AAP Delhi State Convenor @AapKaGopalRai और Minister @Saurabh_MLAgk लॉन्च कर रहे हैं Washing Machine campaign l LIVE https://t.co/30JA7FTqgJ
— AAP (@AamAadmiParty) May 14, 2024
गोपाल राय ने कहा कि चार चरण के चुनाव के बाद जो संकेत मिले हैं, उसके मुताबिक बीजेपी पूरे चुनाव में 200 से 220 सीटों पर सिमट रही है. हमारा मकसद है कि दिल्ली और बाकी चरणों के लिए प्रचार तेज किया जाए और इस सरकार को हटाएं. इस देश के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएं.
बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सभी सात सीटों पर वोटिंग होगी. आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है.
पार्टी का कहना है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करने के इरादे से बड़े नेताओं को गिरफ्तार करवाया है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को 21 दिनों के लिए सीएम केजरीवाल को जमानत दी थी. इसके बाद से आप दिल्ली में काफी आक्रामक दिख रही है.
सुशील मोदी के निधन पर CM केजरीवाल ने जताया दुख, परिजनों के लिए की कामना