CBI summons Arvind Kejriwal: 'कोर्ट में झूठ बोलने के लिए ED-CBI के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR', दिल्ली के सीएम केजरीवाल की चेतावनी
Delhi Liquor Scam; 'कोर्ट में झूठ बोलने के लिए ED-CBI के खिलाफ दर्ज कराएंगे FIR', दिल्ली के सीएम केजरीवाल की चेतावनी.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा है कि हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) के अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार केस (FIR) दर्ज कराएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने ताजा ट्वीट से कुछ देर पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं के आरोपों को एक तरह से झूठ का पुलिंदा करार दिया है. साथ ही ये भी कहा कि ईडी और सीबीआई को जब जांच में कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अदालत में फर्जी सबूत और झूठ बोलकर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया.
ईडी-सीबीआई ने झूठ बोलकर सिसोदिया को फंसाया
सीएम केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया पर सबसे बड़ा आरोप यह लगाया कि उन्होंने सबूत मिटाने के लिए 14 फोन तोड़ दिए. ऐसा कर उन्होंने सबूत मिटाने की कोशिश की. इतना ही नहीं, ईडी की चार्जशीट में फोन का आईएमईआई नंबरों का भी जिक्र है. इसके अलावा 18 मार्च 2023 का ईडी की सीजर में बताया गया है कि 14 में से चार फोन हमारे पास हैं. एक सीबीआई के पास है. यानि 14 में से 5 फोन ईडी और सीबीआई के कब्जे में है. बाकी नौ फोन अभी भी जिंदा हैं. उस फोन को कोई न कोई इस्तेमाल कर रहा है. इस बात की जानकारी ईडी और सीबीआई को भी है. सच यह है कि ईडी और सीबीआई ने झूठ बोलकर कोर्ट को गुमराह किया है. ऐसा कर मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश की. यही वजह है कि अब हम सीबीआई और ईडी अधिकारियों के खिलाफ झूठ बोलने, अदालत को गुमराह करने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराएंगे.
यह भी पढ़ें : CBI summons Arvind Kejriwal: 'शराब घोटाला तो कुछ है ही नहीं', CM अरविंद केजरीवाल बोले- ED-CBI ने कोर्ट में बोला झूठ