Delhi Politics News: आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की नेत्री बबीता यादव (Babita Yadav) अपने समर्थकों के साथ आज (19 नवंबर) कांग्रेस में शामिल हो गईं. उन्हें देवेंद्र यादव ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. यह चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के लिए बड़ा झटका है क्योंकि बबीता को उन्होंने लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. बताया जा रहा है कि दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में चल रही दिल्ली-न्याय यात्रा से प्रभावित होकर बबीता यादव ने तमाम समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली.
उत्तर-पूर्व दिल्ली से लड़ा था चुनाव
दिल्ली विश्वविद्यालय से लॉ ग्रैजुएट बबीता यादव को उत्तर-पूर्व दिल्ली से आजाद समाज पार्टी ने टिकट दिया था. इस सीट से बीजेपी के मनोज तिवारी ने चुनाव जीता था. बबीता को नोटा से भी कम वोट मिले थे. उधर, कांग्रेस ने दिल्ली में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर नारी न्याय दिवस मनाने का निर्णय किया है. इसकी शुरुआत विश्वास नगर से स्वर्ण सिनेमा चौक पर किया गया है.
मौका पाते ही पाला बदल रहे नेता
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की तीन प्रमुख पार्टियां बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे के नेताओं को अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रही है. बेहतर मौका देखते हुए नेता भी पाला बदल रहे हैं. पिछले दिनों बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने आप का दामन थाम लिया था तो वहीं बीते 10 साल से आम आदमी के साथ खड़े रहे कैलाश गहलोत ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी. अगले ही दिन बीजेपी ज्वाइन कर ली.
अनिल झा का बीजेपी से जाना उसके लिए झटका है, क्योंकि वह पूर्वांचल के बड़े नेता माने जाते हैं और दिल्ली में कई पूर्वांचली रहते हैं. कैलाश गहलोत के बीजेपी ज्वाइन करने से आप को भी बड़ा नुकसान हुआ है क्योंकि वह केजरीवाल के विश्वासपात्र रहे हैं.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से स्थिति 'बहुत गंभीर', 500 पहुंचा AQI, स्कूल-कॉलेज के लिए आदेश जारी, डॉक्टरों ने दी ये सलाह