Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी छोड़ने वाले सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उन्होंने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम और दलित को आम आदमी पार्टी में दरकिनार किया जाता है.


अब्दुल रहमान ने अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ''मैं कांग्रेस में सीलमपुर से टिकट मांगूंगा. मेरा हक है लेकिन टिकट जिसको भी मिलता है, मैं उसे जीतने में मदद करूंगा. मैंने 2013 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. 11 साल AAP में बिताए हैं.''


अब कहीं और नहीं जाऊंगा- अब्दुल रहमान


कांग्रेस में शामिल होने के बाद अब्दुल रहमान ने कहा, ''अब कहीं और नहीं जाऊंगा. मैं खुद भटक कर चला गया था, बेटा एक बार भटकता है, बार बार तो नहीं भटकता है. दिल्ली की 22 मुस्लिम बहुल सीटें कांग्रेस के पास आ रही हैं. मुस्लिम और दलित को आम आदमी पार्टी में इग्नोर किया जाता है.''


अब्दुल रहमान ने अरविंद केजरीवाल को घेरा


उन्होंने आगे कहा, ''ताहिर हुसैन पर इल्ज़ाम लगने पर 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया जाता है, आसिम अहमद को पार्टी से निकाल दिया. लेकिन यह रवैया दूसरे लोगों के साथ नहीं है. नरेश बाल्यान की ऑडियो क्लिप वायरल हुईं, बदमाशों से डील कर रहे थे. कुरान की बेअदबी के लिए नरेश यादव को कोर्ट सजा सुनाती है लेकिन उन्हें अरविंद केजरीवाल की ओर से कुछ नहीं कहा जाता है.''


बीजेपी का दोहरा चेहरा सब जानते हैं- अब्दुल रहमान


उन्होंने कहा, ''बीजेपी का दोहरा चेहरा सब जानते हैं इसलिए BJP को नहीं चुना. कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है. सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है. जब उनसे पूछा गया कि आम आदमी पार्टी में रहते हुए डिक्टेटरशिप क्यों नहीं नज़र आई? इस पर उन्होंने कहा, ''डिक्टेटरशिप बहुत दिन से नज़र आ रही है, सिर्फ अपने मन की करते हैं. किसी एक कार्यकर्ता, विधायक की बात तक नहीं सुनी जाती.''


AAP में रहते हुए क्या-क्या काम किए?


अब्दुल रहमान से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी में रहते हुए काम नहीं कर पाए? कितना पैसा लगाया यहां काम करने पर? क्या काम किए ? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ''सीवर बिल्कुल खत्म था, उसे बनाया गया, पाइपलाइन डाली गई. गंदे पानी की शिकायत थी, उस पर अब तक 28 करोड़ रुपए खर्च किए. संभल को लेकर क्यों कुछ नहीं बोले केजरीवाल? लॉ एंड ऑर्डर खराब को लेकर हमेशा सवाल उठाते हैं.''


ये भी पढ़ें: 'AAP इस बार भी दिल्ली में...',  अरविंद केजरीवाल के बयान पर संजय सिंह की प्रतिक्रिया