Delhi News: देश की राजधानी के अधिकारियों की पोस्टिंग और स्थानांतरण के मसले पर दिल्ली सरकार और एजली के बीच आठ साल से जारी विवाद का गुरुवार को अंत हो गया. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ का फैसला केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार के पक्ष में आया है. उसके बाद से आम आदमी पार्टी में खुशी की लहर है. सोशल मीडिया पर भी लोग इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सीएम अरविंद केजरीवाल के एलजी को लेकर दिए गए बयानों से संबंधित वीडियो और मीम्स भी तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसा कर सोशल मीडिया यूजर्स यह याद दिला रहे हैं कि इस विवाद को लेकर तनाव किस स्तर तक चरम पर पहुंच गया था. दरअसल, दिल्ली की नौकरशाही पर कब्जे को लेकर केंद्र और दिल्ली के बीच आठ साल तक लंबी लड़ाई चली. सिंगल बेंच और डबल बेंच तक स्थिति स्पष्ट न होने के बाद मल्टी जजों की बेंच ने गुरुवार को अपना फैसला सुना दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विधायी और कार्यकारी आदेशों पर चुनी हुई सरकार का हक है. अगर आप उसे यही काम नहीं करने देंगे, तो फिर उसकी सुनेगा कौन?
साफ है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की नौकरशाही पर पहला अधिकार केजरीवाल सरकार का माना है. उसके बाद से सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार कल से पुराने तेवर में दिखाई दे रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल के बयानों को लेकर अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में से केजरीवाल के एक वीडियो को लोग खूब सुन रहे हैं. जिसमें सीएम अरविंद केजरीवाल यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि, ‘ये एलजी कौन है? जो हमारे सिर पर आकर बैठ गया. अब वो तय करेंगे कि बच्चों को कहां पढ़ाओ? गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं लेने देंगे” अंग्रेजों वाला माइंडसेट अभी भी है.
ब्यूरोक्रेसी से नहीं, डेमोक्रेसी से चलता है देश
ऐसी सामंतवादी सोच से देश पीछे है. उन्होंने कहा कि एलजी साहब ने स्कूल टीचर्स को विदेश ट्रेनिंग पर भेजने वाले मामले पर दो बार ऑब्जेक्शन लगाया. उन्होंने एलजी के ऑब्जेक्शन पर तंज कसते हुए कहा कि बाबू क्या करता है? मना नहीं करता. ऑब्जेक्शन पर ऑब्जेकशन लगाता है.’ इसी तरह उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है है. इस वीडियो में वो कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि ये ब्यूरोक्रेसी से नहीं चलता देश, ये डेमोक्रेसी चलता है देश.
इन विवादों की वजह से चर्चा में रहे सीएम केजरीवाल
बता दें कि केजरीवाल सरकार और एलजी के बीच पिछले कुछ महीनों से विवाद चरम पर था. विवाद की गहराई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली सरकार का कामकाज भी बहुत हद तक प्रभावित रहा है. जिन विवादों की वजह से एलजी और दिल्ली के सीएम हमेशा चर्चा में रहे उनमें टीचर्स को ट्रेनिंग पर विदेश भेजने, बिजली-पानी सब्सिडी, दिल्ली नौकारशाही पर अधिकार, सीएम आवास निर्माण विवाद, टीचर्स अप्वाइंटमेंट, कानून निर्माण, एमसीडी मेयर चुनाव विवाद जैसे विवाद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Policy Case: अभी जेल में ही रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने 2 जून तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत