Delhi News: बाल संत के रूप में चर्चा में आए अभिनव अरोड़ा (Abhinav Arora) ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने कभी खुद को बाल संत नहीं कहा है. मैं तो पहले भी कहा कि इस नाम से संबोधित ना किया जाए. यह तो मीडिया का दिया हुआ नाम है. मैं तो कान्हा जी का नन्हा भक्त हूं. मुझे इन नामों से पुकारा जाता हूं. मैं तो संतो के चरणों की धूल भी नहीं हूं. मैं तो कान्हा जी का छोटा सा भक्त हूं.


अभिनव अरोड़ा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''मैं शास्त्रों का अध्ययन करता हूं और आध्यात्मिक शिक्षा लेता हूं. मैं जो भी करता हूं अपने ढंग से करता हूं और दिल से करता हूं. जो भी बोल रहा हूं मेरे रटाए हुए नहीं होते. मेरे मां और पिता सपोर्ट करते हैं. मैं किस्मत वाला हूं कि ऐसे माता-पिता मिले हैं जो मेरी भक्ति को सपोर्ट करते हैं.''


कब तक करेंगे सहन- अभिनव


ट्रोलिंग पर क्या कहते हैं? अभिनव ने कहा, '' जब तक मुझे मोटा बोलते थे तो लगता था कि ये व्यूज कमा रहे हैं. अब तो मेरी भक्ति की बात आ गई है ना, तो कब तक हम सहन करेंगे. अब हम कोर्ट जा रहे हैं. कानून के अनुसार कार्यवाही कर रहे हैं.'' वहीं, उसके पिता तुरण राज अरोड़ ने कहा कि ट्रोलिंग इस तरह से हो रहा है कि कोई भी व्यक्ति अवसाद में जा सकता है. अभिनव अरोड़ा ने कुछ यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 


व्यूज बढ़ाने के लिए होती है ट्रोलिंग - तरुण राज अरोड़ा


अभिनव अरोड़ा के पिता ने कहा, ''लंबे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग हो रही है. कुछ लोग बॉडी शेमिंग कर रहे हैं. लेकिन सब कुछ ठीक लेकिन जब कुछ  लोगों ने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाने शुरू किया. उसे झूठा कहना शुरू किया. इस तरह से ट्रोलिंग होने लगी कि कोई भी व्यक्त अवसाद में जा सकता है. ये यूट्यूबर्स षडयंत्र के तहत ट्रोलिंग कर रहे हैं ताकि उनकी आय बढ़ सके, व्यूज बढ़ सके.''


ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगों की आरोपी इशरत जहां को कांग्रेस इस सीट से दे सकती है टिकट, राहुल गांधी ने क्या कहा?