Abhishek Manu Singhvi Property: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और राजनेता अभिषेक मनु सिंघवी के बीच सियासी रिश्ता कैसा है, इस बात को पूरी दुनिया जानती है. पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंघवी की आय को लेकर बीजेपी वाले न केवल सवाल उठा रहे थे, बल्कि उनपर तंज भी कसते नजर आए थे. अब अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी नेताओं पर पलटवार किया है.
उन्होंने अपनी संपत्ति को लेकर स्थिति साफ करते हुए एक्स पोस्ट पर लिखा है कि उन्होंने पिछले 10 साल के दौरान 714 करोड़ रुपये आय कर दिया है.
बीजेपी नेताओं को दी ये चुनौती
कांग्रेस सांसद रहे अभिषेक मनु सिंघवी ने बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते हुए एक्स पोस्ट पर कहा, ''यदि आप भी व्यक्तिगत रूप से 10 वर्षों में 714 करोड़ का टैक्स चुकाते हैं तो आपके वित्तीय सलाहकार बनने पर मुझे खुशी होगी. करोगो इतना भुगतान? हिम्मत है?.''
अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने एक्स पोस्ट में ये भी बताया है कि साल 2006 में 77.64 करोड़ रुपये उनकी कुल संपत्ति थी, जो साल 2024 में बढ़कर 1,921 करोड़ रुपये हो गई. इसके आगे उन्होंने अपने पोस्ट में बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि क्या अभिषेक मनु सिंघवी हमारे फाइनेंशियल एडवाइजर बनेंगे?
कितनी संपत्ति के मालिक हैं सिंघवी?
कांग्रेस की ओर से तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग के समझ पेश अपने हलफनामे में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आधार पर कुल संपत्ति 3,59,56,87,560 (तीन अरब उनसठ करोड़ छप्पन लाख सतासी हजार पांच सौ साठ रुपये) घोषित की है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुताबिक उन्होंने अपनी पत्नी अनीता सिंघवी की कुल संपत्ति 11,42,21,710 रुपये बताई है.
कांग्रेस ने बनाया तेलंगाना से राज्यसभा प्रत्याशी
दरअसल, देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को तेलंगाना से राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. उन्होंने तेलंगाना से 19 अगस्त 2024 राज्यसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
'जब-जब कोई जेल में डालेगा तब-तब...', मनीष सिसोदिया ने AAP कार्यकर्ताओं को बताया कौन बचाएगा?