ABP Cvoter Opinion Polls: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोकसभा की सात सीटें हैं. फिलहाल ये सभी सीटें बीजेपी के पास हैं. क्या 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी अपना 2019 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी? दिल्ली की वीवीआईपी (VVIP Seats) सीटों पर बीजेपी (BJP) का क्या हाल रहेगा? अगर वीवीआईपी सीट के मौजूदा सांसदों को दोबारा टिकट दिया गया तो क्या वे उस सीट पर बीजेपी को जीत दिला पाएंगे? इसको लेकर एबीपी के लिए सीवोटर ने ओपिनियन पोल किया है. जानिए इसके नतीजे...
पूर्वी दिल्ली से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और उत्तर पूर्व दिल्ली से फिलहाल मनोज तिवारी सांसद हैं. ओपिनियन पोल के सर्वे बताते हैं कि अगर इन दोनों को उनकी मौजूदा सीट से मैदान में उतारा गया तो वे जीत हासिल कर सकते हैं. इस चुनाव में वे ठीक-ठाक वोट के अंतर से चुनाव जीत सकते हैं. मीनाक्षी लेखी नई दिल्ली लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. अगर अभी चुनाव हुए तो ठीक ठाक अंतर से चुनाव जीत सकती हैं.
वीवीआईपी सीट पर यह रहा 2019 का प्रदर्शन
उत्तर पूर्व दिल्ली में मनोज तिवारी ने 2019 में पूर्व सीएम शीला दीक्षित को 3.66 लाख वोटों से हराया था. जबकि पूर्वी दिल्ली में गौतम गंभीर ने कांग्रेस के अरविंदर सिंह लवली को बड़े अंतर से हराया था. इस सीट पर तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की मौजूदा शिक्षा मंत्री आतिशी रही थीं.
(डिस्क्लेमर: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है. ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. पिछले तीन दिनों से हम दर्शकों को देश का मूड बता रहे हैं. कल देश की फाइनल तस्वीर दिखाने के बाद आज बारी है दिग्गजों की सीट के ओपिनियन पोल की. आज हम देश की 50 VVIP सीटों का ओपिनियन पोल दिखाने जा रहे हैं. इस सर्वे में संबंधित क्षेत्र के वोटरों की राय शामिल है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)
ये भी पढ़ें- Delhi News: अब गैर राशन कार्ड धारक को भी मिलेगा सस्ता आटा-दाल, जानें डीटेल