Delhi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. बीजेपी जहां अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर तीसरी बार केंद्र की सत्ता में वापसी के लिए प्लान बनाने में जुटी है. वहीं बीजेपी को घेरने के लिए विपक्षी दलों का गठबंधन 'इंडिया' भी रणनीति बना रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और आम आदम पार्टी भी जीत का दावा कर रही है. इन सात में से एक सीट ऐसी है, जिस पर सबकी नजर है. यह सीट पूर्वी दिल्ली का है. फिलहाल यहां से बीजेपी से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर सांसद हैं. यही वजह है कि ये सीट वीवीआईपी सीट में आती है.


लोकसभा चुनाव को लेकर एपीबी न्यूज के लिए सीवोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है. इसमें पूर्वी दिल्ली की सीट भी शामिल है. इस सीट के ओपिनियन पोल में चौंकाने वाली बात सामने आई है. सीवोटर सर्वे के मुताबिक पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी जीत सकती है. इसका मतलब है कि गौतम गंभीर अगर यहां से फिर से बीजेपी के उम्मीदवार बनते हैं तो लगातार दूसरी बार सांसद बन सकते हैं. सर्वे के अनुसार वे ठीक-ठाक वोट के अंतर से चुनाव जीत सकते हैं.


गौतम गंभीर को मिले थे 6 लाख से ज्यादा वोट


पिछले दो लोकसभा चुनावों की बात करें तो 2014 और 2019 में यहां की सभी सात सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. इसमें से 2014 में पूर्वी दिल्ली की सीट पर बीजेपी से महीश गिरी ने जीत हासिल की. इसके बाद 2019 में बीजेपी ने गौतम गंभीर को उम्मीदवार बनाया. गौतम गंभीर ने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली को हराया था. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी की आतिशी रही थीं. चुनाव में गौतम गंभीर को 6,96,158, अरविंदर सिंह लवली 3,04,934 और आतिशी को 2,19,328 वोट मिले थे.


2019 में बीजेपी में शामिल हुए थे गौतम गंभीर


बता दें कि गौतम गंभीर ने भारत के लिए साल 2003 और 2016 के बीच कुल 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी-20 मैच खेले. दिसंबर 2018 में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. फिर 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए. इसके बाद बीजेपी ने पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था.


(डिस्क्लेमर: राजनीतिक पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. हर दल अपने अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटा है. चुनाव की तारीखों के एलान में करीब ढाई महीने का वक्त बचा है . ऐसे में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है 2024 का पहला ओपिनियन पोल. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. इसमें पूर्वी दिल्ली की सीट भी शामिल है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)


ये भी पढ़ें- ABP Cvoter Opinion Poll: अभी हुए लोकसभा चुनाव तो दिल्ली की इन VVIP सीटों पर क्या होगा? सर्वे ने चौंका डाला