Exclusive: क्या सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की CM? एबीपी शिखर सम्मेलन के मंच पर आतिशी ने साफ किया रुख
ABP Shikhar Sammelan 2024: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी जीतती है वहां सरकार बनाती है जहां नहीं जीतती है वहां वह दूसरी पार्टी के विधायकों को खरदीने का प्रयास करती है.
ABP Shikhar Sammelan: एबीपी शिखर सम्मेलन के मंच पर दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) पहुंची. उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष जारी है. मुश्किल वक्त आप और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के लिए नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र के मुश्किल वक्त है. सीएम अरविंद केजरीवाल की जो गिरफ्तारी हुई है, अगर आप पिछले 10 वर्षों को देखें तो बीजेपी ने विपक्ष को खत्म करने की एक मुहिम चलाई हुई है. दिल्ली की मंत्री ने आरोप लगाया कि सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) को विपक्ष पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया गया है.
आतिशी ने कहा कि बीजेपी जिस राज्य में चुनाव जीत जाती है, वहां उनकी सरकार बन जाती है. जहां पर वो चुनाव नहीं जीतते वहां पर विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू हो जाती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, "चाहे गोवा हो, कर्नाटक हो, मध्य प्रदेश हो, मणिपुर हो, अरुणाचल प्रदेश हो, इस सब राज्यों में चुनाव हारने के बाद भी इन्होंने (बीजेपी) सरकार बनाई."
WATCH | क्या दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है ?.. सुनिए क्या बोले आतिशी
— ABP News (@ABPNews) March 29, 2024
दिल्ली की मंत्री आतिशी @AtishiAAP से EXCLUSIVE बातचीत@jagwindrpatial #ABPShikharSammelan #Atishi #LokSabhaElections #Elections2024 #BJP #AAP #ArvindKejriwal #Delhi pic.twitter.com/qaV1q9sS9J
बीजेपी ने किसे कितने पैसे दिए, डिटेल हम देंगे- आतिशी
पंजाब के आप विधायक शीतल अंगुरल के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा, "ऑपरेशन लोटस एक के बाद एक हर राज्यों में हुआ है. पंजाब में किसको किसने पैसे दिए, कब दिए कहां दिए, एफआईआऱ हुआ, इसकी डीटेल हम आपको बता देंगे. लेकिन ये जगजाहिर है कि बीजेपी विधायकों तोड़ती है. विधायकों की खरीद फरोख्त करती है और चुनाव नहीं जीतने के बाद सरकार बनाती है.
सुनाती केजरीवाल के सीएम बनने पर क्या बोलीं?
क्या सुनीता केजरीवाल दिल्ली की अगली सीएम बनेंगी? दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल सीएम थे, सीएम हैं और वही सीएम रहेंगे. दिल्ली के लोगों ने एकतरफा राय दी है कि उन्हें ही सीएम रहना चाहिए. हमने उनकी गिरफ्तारी की आशंकाओं के बीच सबसे पहले दिल्ली की जनता से ही पूछा था तो उन्होंने कहा था कि भले ही जेल से ही सरकार चलानी पड़े लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल जी को ही रहना चाहिए."
ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ INDIA गठबंधन की रैली, उद्धव शामिल होंगे या नहीं?