LG विनय सक्सेना को लेकर शिखर सम्मलेन में बोलीं आतिशी, 'वह बीजेपी के आदमी नहीं बल्कि...'
ABP Shikhar Sammelan 2025: एबीपी शिखर सम्मेलन में सीएम आतिशी भी पहुंचीं. उन्होंने यहां आम आदमी पार्टी की चुनावी संभावनाओं से लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर भी बात की.
![LG विनय सक्सेना को लेकर शिखर सम्मलेन में बोलीं आतिशी, 'वह बीजेपी के आदमी नहीं बल्कि...' ABP Shikhar Sammelan cm atishi says LG is not BJP member he is working for delhi AAP LG विनय सक्सेना को लेकर शिखर सम्मलेन में बोलीं आतिशी, 'वह बीजेपी के आदमी नहीं बल्कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/88410529238f527ed670a789ef2c3a081738221657685490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan: दिल्ली की सीएम आतिशी ने एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा कि हम जनता के लिए काम कर रहे हैं. हमें दिल्ली के लिए काम करना है फिर चाहे वो LG साहब हो या कोई और हों. LG साहब बीजेपी के आदमी नहीं है जनता के लिए काम करते हैं. आबकारी नीति मामले में आप नेताओं के घरों और दफ्तरों पर बीते दो वर्षों में हुई छापेमारी मामले में भी आतिशी ने बीजेपी को घेरा.
आतिशी ने कहा, ''बचपन से याद है हम टीवी पर देखते थे. सीबीआई की रेड होती थी तो लोगों के घरों से कैश मिलता था. एजेंसी रंगोली बनती थी. कैश से सीबीआई लिखती थी. सोने के बिस्कट और प्रॉपर्टी के कागज मिलते थे. नौकर से लेकर कुत्ते के नाम तक संपत्ति होती थी. शेल कंपनी के कागज मिलते थे. यह भ्रष्टाचार था. आप के हर के नेता के घर पर रेड हो गई हमारे नेताओं के लॉकर और ऑफिस में रेड हो गई.सारे प्रयास के बाद भी बीजेपी को एक रूपया नहीं मिला.
आतिशी ने बताया मनीष सिसोदिया के लॉकर से क्या मिला
सीएम आतिशी ने आगे तंज भरे लहजे में कहा, '' मनीष जी के बारे में सीबीआई को पता चला कि उनके पास लॉकर है. उनका बेटा हुआ था तो किसी ने बचपन में चांदी का झुनझुना दिया था. वही झुनझुना सीबीआई को लॉकर से मिला. दिल्ली वाले बहुत समझदार हैं. वे देख रहे हैं. एक तरफ आप है सुबह से रात तक बिजली पहुंचाने पानी पहुंचाने, स्कूल देने, मोहल्ला क्लीनिक देने, महिलाओं को बस यात्रा और बुजुर्गों को तीथ यात्रा देने में लगी है.''
बीजेपी सिर्फ आप नेताओं को परेशान कर रही- आतिशी
उन्होंने आगे कहा, ''बीजेपी के पास सिर्फ दो काम है आप के नेतओं को परेशान करना. दूसरी तरफ आप के नेताओं को गालियां देने का काम करना. सुबह 9 बजे दिन शुरू होगा और वीरेंद्र सचदेवा जी अरविंद केजरीवाल जी को गोली देंगे. तीन घंटे बाद उनके दूसरे नेता गाली देंगे. पांच बजे तीसरे गाली देंगे और आठ बजे चौथे नेता केजरीवाल जी को गाली देंगे.''
य़े भी पढ़ें- Shikhar Sammelan Delhi: 'मैं काम करता हूं BJP वाले...', एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल बोले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)