Shikhar Sammelan Delhi: 'मैं काम करता हूं BJP वाले...', एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल बोले
ABP Shikhar Sammelan: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की जनता काम वाली पार्टी को सरकार में देखना चाहती है. मेरा मानना है कि दिल्ली में मुफ्त की सेवा बंद कर दी जाएगी.
![Shikhar Sammelan Delhi: 'मैं काम करता हूं BJP वाले...', एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल बोले ABP Shikhar Sammelan Delhi Arvind Kejriwal said I work bit BJP abuses Shikhar Sammelan Delhi: 'मैं काम करता हूं BJP वाले...', एबीपी शिखर सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल बोले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/69e07a1fc13e0b6ad4e488ab4ef38a2d1738216566451645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP Shikhar Sammelan 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी शिखर सम्मेलन में कहा कि बीजेपी की नीयत काम करने की नहीं है. मैं काम करता हूं, वो गाली देते हैं, इसलिए मैं लोगों से कहता हूं, 5 फरवरी को वोट डालने से पहले यह सोच लेना कि जनता का हित करने वाली पार्टी कौन है?
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शिखर सम्मेलन के दौरान आगे कहा, "मैं, किसी का नाम नहीं लेता. वे लोग कहते केजरीवाल...है. दिल्ली की जनता काम वाली पार्टी को सरकार में देखना चाहती है. मेरा मानना है कि दिल्ली में मुफ्त की सेवा बंद कर दी जाएगी. अगर बीजेपी आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक कर दिए जाएंगे. दिल्ली की सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा."
शीशमहल के आरोपों पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?@pratimamishra04@ArvindKejriwal @AtishiAAP @msisodia @SatyendarJain#Delhi #ABPShikharSammelan #ArvindKejriwal #Kejriwal #DelhiElections #DelhiNews pic.twitter.com/oojCHIueqX
— ABP News (@ABPNews) January 30, 2025
'इस बार कांग्रेस-बीजेपी वाले मिले हुए हैं'
आप प्रमुख के अनुसार, "दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस बीजेपी के साथ काम कर रही है. पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बहुत प्यार बढ़ गया है. यमुना जी के पानी को लेकर कहा तो हरियाणा के सीएम पानी पीने गए थे. वहां का पानी नहीं पी पाए. पीएम मोदी यमुना जी का पानी पीकर दिखाएं."
'कुंभ को लेकर राजनीति करना उचित नहीं'
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर कहा कि गठबंधन बनते टूटते रहते हैं. हमारे लिए देश जरूरी है. कुंभ में जो हादसा हुआ, वो बहुत बुरा हुआ. इसको लेकर मैं कोई राजनीति नहीं करना चाहता. दिल्ली पैसे वाले सेठ की पार्टी है. आप गरीबों की पार्टी है. बीजेपी लोगों का पैसा बड़े-बड़े उद्योगपति को दे रही है.
उन्होंने ये भी कहा कि एक उद्योगपति को 47 हजार करोड़ का कर्ज दे दिया. फिर उसे माफ कर दिया. उन्होंने उद्योगपतियों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. अब तक बीजेपी ने शीशमहल को लेकर बहुत कुछ कहा. हमने नितिन गडकरी को लेकर कहा कि मुझे वो बहुत पसंद हैं. बहुत अच्छा काम करते हैं. बस, मेरे कहने से उन पर गाज न गिर जाए.
'ताहिर हुसैन के जेल से बाहर आने पर कांग्रेस-AAP ने साधी चुप्पी', अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)