ABVP Delegation Met K. Radhakrishnan: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष डॉ. के. राधाकृष्णन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने एनटीए की कार्य प्रणाली, जेईई, नीट, यूजीसी-नेट जैसी विभिन्न परीक्षाओं में सुधार और इससे संबंधित अपनी मांगों को उनके समक्ष रखा. साथ ही एनडीए में सुधार को लेकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की. 
 
एबीवीपी ने उच्च स्तरीय समिति को सौंपे अपने सुझाव पत्र में एनटीए में प्रशासनिक सुधार, परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने और परीक्षा के आयोजन के लिए उच्च स्तरीय आधारभूत संरचना के विकास जैसे विषयों से जुड़े सुझाव दिए हैं. एबीवीपी के अन्य सुझावों में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी में पर्याप्त संख्या में स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति, शासकीय संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाना, नीट-यूजी की परीक्षा जेईई की तर्ज पर दो चरणों में आयोजित करने, परीक्षाओं के आयोजन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने, ओएमआर शीट को एनटीए वेबसाइट पर अपलोड करना शामिल है.


इन कमियों को दूर करने की मांग 


इसके अलावा, एबीवीपी ने अपने सुझाव-पत्र में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के आयोजन में इंटरनेट सुरक्षा, एआई आधारित प्रॉक्टरिंग एल्गोरिथम अपनाने, पेपर लीक से जुड़े कानून के प्रभावी क्रियान्वयन, उत्तर कुंजी की घोषणा के दौरान जीरो त्रुटियां सुनिश्चित करने, तय समय में शिकायत निवारण, परीक्षाओं के प्रश्नपत्र बैंक को बनाने के लिए विषय विशेषज्ञ टीम के गठन की भी मांग की है. 


एनटीए विश्वास बहाली के लिए उठाए कदम 


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की विश्वसनीयता को लेकर छात्रों के मन में संदेह को दूर करने के लिए जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल के मुताबिक ऐसा करना इसलिए जरूरी है कि अलग-अलग परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर लगातार प्रश्न उठ रहे हैं, जिनके समाधान के लिए शीघ्रता से कदम उठाने की आवश्यकता है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सुझावों पर एनटीए की ओर निकट भविष्य में उचित कदम उठाए जाएंगे.


Dwarka Rape: दिल्ली के द्वारका में पिस्टल की नोक पर नाबालिग से दोबारा रेप, फिर बिल्डिंग से नीचे फेंका