Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर जेएनयू में निकाली गई तिरंगे के साथ बाइक रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा कैंपस
JNU Bike Rally: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जवाहर लाल यूनिवर्सिटी में छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न खास अंदाज में मनाया. यहां युवा छात्रों ने बाइक पर तिरंगा लेकर एक रैली निकाली.
![Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर जेएनयू में निकाली गई तिरंगे के साथ बाइक रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा कैंपस ABVP takes out tiranga bike rally in jnu campus on independence day 2023 ann Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर जेएनयू में निकाली गई तिरंगे के साथ बाइक रैली, देशभक्ति के रंग में रंगा कैंपस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/051c992fffd094cae77488b5ed0639a21692112736222490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर देशभऱ के शिक्षण संस्थानों में अलग-अलग तरीके से जश्न मनाया गया है. वहीं, राजधानी दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एबीवीपी (ABVP) की तरफ से तिरंगा बाइक रैली (Bike Rally) निकाली गई. इसके अलावा एबीवीपी जेएनयू के अलग-अलग इकाइयों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें भारी संख्या में छात्र और शिक्षक शामिल हुए. इस मौके पर छात्र पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आए. आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर उत्साह से भरपूर सभी छात्रों ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए और हर चुनौतीपूर्ण हालत में देश के साथ खड़ा रहने के लिए भी संकल्प लिया.
जेएनयू इकाई मंत्री विकास पटेल ने एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए बताया कि आज का दिन प्रत्येक हिंदुस्तानियों के लिए बेहद खास है. इस महत्वपूर्ण दिन पर एबीवीपी जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा बाइक रैली निकालकर स्वतंत्रता दिवस के उत्साह और खुशी को व्यक्त किया. शाम के समय लगभग 200 से अधिक छात्रों द्वारा निकाले गए तिरंगा बाइक रैली में देशभक्त और राष्ट्र प्रेम की भावना को मजबूती से प्रकट किया गया इसके अलावा जेएनयू की मित्रता और सहयोग की परंपरा को भी अग्रसर किया गया.
विकास पटेल ने बाइक रैली को लेकर कही यह बात
विकास पटेल ने यह भी बताया कि जेएनयू के विभिन्न जगहों पर एबीवीपी इकाई द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें तिरंगे के रंग ने उनके गर्व और भारतीय संस्कृति के प्रति युवा पीढ़ी के समर्पण को प्रकट किया. छात्रों के इस महत्वपूर्ण कदम ने जेएनयू के कैंपस को गरिमामय रूप में उनके कर्तव्यों और देशभक्ति की ओर अग्रसर किया है. हम सभी एक स्वर में मजबूत और सशक्त भारत के लिए निरंतर अपना हर कदम बढ़ाते रहें जिससे हमारा देश हमेशा कामयाबी के शिखर पर हो.
ये भी पढ़ें- MCD News: एमसीडी ने तेज किया मच्छररोधी अभियान, गाइडलाइन का पालन न करने पर 209 को नोटिस जारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)