Delhi Weather News: दिल्ली में पिछले दो दिनों से हुई बारिश ने राजधानी वासियों को तपती गर्मी से काफी राहत दी है. इसके साथ ही भीषण गर्मी से मिली राहत के बाद तीन दिन में दिल्ली में अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक कम भी हुआ है. मौमस विभाग के अनुसार दिल्ली में 17 जून इस महीने का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है, शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री और बुधवार को 42.2 डिग्री दर्ज किया गया था.
इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिन कर हल्ली बारिश के आसार हैं. दिल्ली में गुरुवार रात में 7.2 मिलीमीटर बारिश हुई थी और फिर शुक्रवार को पूरे दिन बादल छाए रहे और शाम को कई इलाकों में तेज बारिश हुई. जून के महीने में तापमान की बात करें तो एक जून को राजधानी में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और 15 जून को 39.6 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं शुक्रवार को राजधानी में बूंदाबादी और बारिश के कारण दिल्ली का प्रदूषण भी कम हुआ है.
जानें आगे क्या है दिल्ली में मौसम का अपडेट
राजधानी में हुई बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों की भी जानकारी दी है. मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जून को राजधानी में अलग-अलग इलाकों में तेज हवा चलेगी और बादल छाए रहेंगे. दिल्ली में 22 और 23 जून को अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रहेगा. इसके अलावा 18 जून से 21 जून तक अधिकतम तापमान 35-36 रहेगा. पिछले कई सालों में 18 व 19 जून को दिल्ली में तापमान 39 डिग्री रहा है.