राजधानी दिल्ली में कोरोना ही नहीं हैजा से भी लोगों की मौत हुई हैं. जहां शहरवासी कोरोना के कहर से परेशान थे इसी बीच हैजा भी कुछ लोगों की मौत का कारण बना है. एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में पिछले तीन सालों में यहां पांच लोग हैजा का शिकार हुए हैं. वहीं पूरे देश में 101 लोगों की मौत की वजह हैजा बना है.


हैजा को लेकर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि गर्मियों में इस तरह के कई केस सामने आते हैं और इसकी मुख्य वजह दूषित पानी है. आरटीआई में खुलासा हुआ है कि मलेरिया, टाइफाइड, जीका, वायरल फीवर, जॉन्डिस की तुलना में हैजा से अधिक लोगों की मौत हुई हैं. 


नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने 1 जनवरी 2018 से लेकर 31 मार्च 2021 के बीच तक इन बीमारियों को लेकर आंकड़ा जारी किया है. इसमें सबसे अधिक गुजरात में 16, महाराष्ट्र में 13, वेस्ट बंगाल में 15 लोगों की हैजा से मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश में हैजा से 5-5 मौतें हुई और पंजाब में 7 लोगों ने हैजा की वजह से जान गंवाई है. 


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के साथ खराब हवा कर रही परेशान, तापमान 35 डिग्री तो AQI 200 के पार


हैजा की बीमारी का मुख्य कारण हैजा बैक्टीरिया विब्रियो कोलेरी है, जब यह वायरस आंतों को संक्रमित कर देता है तो बीमारी बढ़ती है. इस बीमारी में मरीज को उल्टी दस्त होते हैं और इसके साथ शरीर में पानी की भी कमी हो सकती है. मरीज फिर इस दौरा डायरिया का शिकार हो जाता है और समय पर इलाज न मिलने की वजह से उसकी मौत भी हो सकती है.