Delhi News: दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी पर नाबालिग से रेप के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी डिप्टी डायरेक्टर और उसकी पत्नी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया था. आज दिल्ली पुलिस उन दोनों को तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी. डिप्टी डायरेक्टर पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की के साथ साल 2020 और 21 के बीच बलात्कार किया और उनकी पत्नी ने लड़की के गर्भवती होने के बाद उसका अबॉर्शन करने में डिप्टी डायरेक्टर की मदद की. 


डिप्टी डायरेक्टर को किया गया सस्पेंड
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी डिप्टी डायरेक्टर को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया था. जिसके बाद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने भी निलंबन का आदेश जारी किया. दिल्ली पुलिस के डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी के अनुसार नाबालिग लड़की से यौन उत्पीड़न के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 51 वर्षीय आरोपी जीएनसीटी के महिला एवं बाल विकास विभाग में डिप्टी डायरेक्टर हैं. वहीं उनकी पत्नी की उम्र 50 साल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.



स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को भेजा था नोटिस
डिप्टी डायरेक्टर पर दोस्त की बेटी के साथ रेप करने और उसे गर्भवती करने का आरोप है. जिसको लेकर सोमवार को ही अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले को लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी. मामले पर मंत्री सौरभ भारद्वाज का भी बयान आया उन्होंने कहा कि अधिकारी ने घटिया काम किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में देरी क्यों की. 


कई बार बनाया हवस का शिकार
जीएनसीटी के महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर पर आरोप है कि उसने काफी दिनों तक अपने दोस्त की बेटी को हवस का शिकार बनाया. अक्टूबर 2020 में पिता की मौत के बाद नाबालिग लड़की आरोपी अधिकारी के घर में रही थी. इस दौरान आरोपी ने नवंबर 2020 से जनवरी 2021 तक नाबालिग से कई बार रेप किया. यहीं नहीं जब नाबालिग गर्भवती हो गई तो डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी ने उसे गर्भ खत्म करने के लिए जबरन दवा देने की कोशिश की. 


यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के गरीब परिवारों को मुफ्त चीनी मिलने का रास्ता साफ, सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी