Delhi Riots News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुई दंगों में हवलदार रतनलाल की हत्या का आरोपी मोहम्मद वसीम उर्फ बबलू उर्फ सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत ने वसीम को भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है.


दिल्ली पुलिस की क्राइम/ईओडब्ल्यू,ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में आरोपित वसीम जो पिछले दो साल से फरार था, उसे डीसीपी टीम ने अलीगढ़ से दबोच लिया. हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत से जुड़े एक मामले में वह भगोड़ा अपराधी था.


Navratri 2022: दिल्ली के सीआर पार्क तक जाने के लिए फ्री शटल सर्विस, जानें कहां से मिलेगी ये सुविधा


हाई कोर्ट ने थी ये टिप्पणी
इसी साल अप्रैल में हाई कोर्ट ने कहा था कि सैकड़ों दंगाइयों ने बेरहमी से पुलिस के एक दल पर लाठियों डंडों और बैट से हमला किया था और उसी दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी. कोर्ट ने इस टिप्पणी करते हुए कहा था कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया गया था और फिर उनको तोड़ा गया था.


हाई कोर्ट ने अपने फैसले में टिप्पणी करते हुए कहा था कि फरवरी 2020 में उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगे निश्चित तौर पर अचानक से नहीं हुए थे और इस मामले में अब तक जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं उसमें वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और दंगाइयों का जो आचरण नजर आया है वह इसी बात को दर्शाता है. सरकार ने कहा था कि ये दंगे सरकार के कामकाज को अस्त-व्यस्त करने के साथ-साथ शहर में लोगों के सामान्य जीवन को बाधित करने के लिए सोचे-समझे प्रयास का हिस्सा थे.


Delhi: अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति कोई अधिकार नहीं बल्कि रियायत- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी