Delhi Crime News: उत्तरी दिल्ली के पुराने लाजपत राय बाजार में अपने दोस्त की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी को संदेह था कि मृतक उसकी पत्नी से बार बार बात करता था. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी की पहचान गुलाब झा के रूप में की है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है.
दिल्ली पुलिस को शनिवार (27 अप्रैल) को दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर कोतवाली थाने को सूचना मिली कि लाल किले के पास पुरानी लाजपत राय मार्केट की छत पर एक व्यक्ति का अज्ञात शव पड़ा है. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एमके मीना ने कहा कि एक टीम को मौके पर भेजा गया और उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ पड़ा हुआ था. उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान थे. गर्दन पर गहरा घाव था.
इन धाराओं में केस दर्ज
उत्तरी दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. मामले को सुलझाने के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गईं हैं. टीम ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज चेक किए. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में धारा 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना या स्क्रीन अपराधी को गलत जानकारी देना) और 382 (चोरी करने के लिए मौत, चोट या संयम पैदा करने की तैयारी के बाद चोरी करना) के आरोप में केस दर्ज किया है.
हत्यारोपी ने पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
डीसीपी ने कहा कि पीड़ित की पहचान मनोज कुमार गुप्ता (28) के रूप में हुई, जो विभिन्न दुकानदारों के लिए डिब्बों की पैकिंग का काम करता था. उन्होंने बताया कि टीम ने बाद में आरोपी झा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि झा ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि उसका दोस्त उसकी पत्नी से अक्सर बातचीत करता था.
डीसीपी नॉर्थ ने कहा, 'अपने दोस्त की हरकत से नाराज होकर उसने गुप्ता को ड्रिंक करने के लिए बुलाया और ड्रिंक के पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई. उसने अपने दोस्त को उसकी पत्नी से दूर रहने की धमकी दी. तीखी बहस हाथापाई में बदल गई और उसने पास पड़ी ईंट से मृतक पर वार कर दिया.
दोस्त मनोज गुप्ता अत्यधिक नशे में थे, इसलिए उनका सिर फर्श से टकरा गया. इसके बाद उसने पास में पड़ी कांच की बोतल का टुकड़ा उठाया और गुप्ता की गर्दन पर कई बार वार किया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने उसका फोन भी छीन लिया.