Delhi Politics: दिल्ली में बाढ़ पर हो रही राजनीति पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया, बोले- 'आपदा में अवसर ढूंढना बंद करो'
Delhi Flood: आचार्य प्रमोद कृष्णम कहा की ये प्राकृतिक आपदा है, राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने का वक़्त है, राजनीति करने को पूरी उम्र पड़ी है.
Delhi Politics: पिछले करीब दो हफ्तों से देश के तमाम राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के के हालात बने हुए हैं. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित देश की कई राज्यों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली पर बारिश से बाढ़ का कहर ज्यादा बरपा है. दिल्ली में बाढ़ के बीच राजनीति भी खूब हो रही है. कई विरोधी पार्टियां केजरीवाल सरकार पर पहले से तैयार न होने का इल्जाम भी लगा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया ट्वीट
आचार्य प्रमोद कृष्णम कहा की ये प्राकृतिक आपदा है, राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने का वक़्त है, राजनीति करने को पूरी उम्र पड़ी है. आपदा में अवसर ढूंढना बंद करो. आचार्य ने ट्वीट कर कहा कि, 'बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है, अपना घर बार छोड़ कर सड़क किनारे रहने को मजबूर लोग ना किसी एक दल के हैं और ना ही पाकिस्तान और चीन के, वो सभी हमारे अपने हैं और उन्हें बचाना हमारा कर्तव्य है, इसलिये दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों की मदद करने का वक़्त है, राजनीति करने को पूरी उम्र पड़ी है भगवान के वास्ते आपदा में अवसर ढूंढना बंद करो.' इस ट्वीट में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग किया है.
यमुना जल स्तर 208.62 मीटर रिकॉर्ड किया गया
बता दें कि, पिछले कुछ घंटों में यमुना नदी के जलस्तर में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. दोपहर एक और दो बजे जलस्तर 208.62 मीटर रिकार्ड किया गया, तीन बजे भी यही स्तर पाया गया. यमुना का पानी अब दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गया है. ड्रोन से ली गई तस्वीर में लाल किला और उसके आसपास का नजारा डराने वाला है.
ये भी पढ़ें: Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात के बाद DU और IPU की परीक्षाएं स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम?