Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से एक तरफ हाहाकार की स्थिति है तो दूसरी तरफ इसको लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. इस बीच कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) भी दिल्ली की सियासी बाढ़ में हाथ धोने के लिए कूद पड़े हैं. इन दिनों वैसे तो वो कांग्रेस और आप के खिलाफ स्टैंड लेने लिए लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन अध्यादेश पर पार्टी की ओर से रुख साफ होते ही उन्होंने दिल्ली की बाढ़ के लिए एलजी विनय सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) को निशाने पर ले लिया है.
उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा है कि दिल्ली के सारे अधिकार बीजेपी वाले एलजी के बताते हैं. जब बाढ़ की वजह से हुए नुकसान और दिल्ली वालों की नाराजगी स्वीकार करने की आई तो बीजेपी वालों ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है- 'सारे “अधिकार” LG साहब के और “ज़िम्मेदारी” केजरीवाल की, अजीब दोगलापन है'. प्रमोद कृष्णम ने एलजी के लिए दोगलापन शब्द प्रयोग कर एक तरफ से अपने समर्थकों को हतोत्साहित भी किया है. ऐसा इसलिए कि उनकी भाषा इस बार वैसी नहीं है जिसके लिए वो जाने जाते हैं. दोगलापन शब्द का प्रयोग करने से अभी तक कृष्णम बचते रहे हैं. खैर अब सोशल मीडिया वाले उनसे ये पूछ रहे हैं आपका यह रुख कहीं कांग्रेस की बदली रणनीति के साथ चलने की नीति तो नहीं!
ट्विटर यूजर की आचार्य को नेक सलाह
स्वामी जी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा है- आचार्य जी, केजरीवाल एक शातिर चोर है. बिना LG की मंजूरी के शीशमहल बना दिया, इस शातिर चोर दिल्ली के ठग ने. आचार्य जी, केजरीवाल एक शातिर घोटाले बाज है. इस वंदे ने 471 लोगों को जो की केजरीवाल के कार्यकर्ता थे, उनको मोटी तनख्वाह पर नौकरी दी थी, जब LG को पता चला उन सभी को नौकरी से निकाल दिया. दिल्ली के टैक्स पेयर का पैसा लूटा है, उस सड़क छाप आंदोलनजीवी ने.
भारत में है विश्वगुरू बनने की क्षमता
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने इस ट्वीट से एक दिन पहले पीएम मोदी के विदेश दौरे पर एक अन्य ट्वीट में महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) की शुभकामनाएं देते हुए भारत के विश्वगुरू बनने की बात कही है. बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ की सीट से लड़ चुके हैं. उन्हें चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल को बताया ऐतिहासिक भूल, खोल दिए AAP छोड़ने के सारे भेद!