Delhi Acid Attack: पुलिस का खुलासा- पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं आरोपी, हमले से पहले रेकी की
Delhi News: पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है. दोनों आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पीड़िता का चेहरा सात-आठ फीसदी झुलस गया है. आंखों पर असर हुआ है.
![Delhi Acid Attack: पुलिस का खुलासा- पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं आरोपी, हमले से पहले रेकी की Acid thrown on a girl going to school in Delhi, one of the alleged accused was detained by the police Delhi Acid Attack: पुलिस का खुलासा- पीड़िता के घर के पास ही रहते हैं आरोपी, हमले से पहले रेकी की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/14/22426aca551278e75a76585f192a23ef1671014075019129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi School Girl Acid Attack: राजधानी दिल्ली में एक स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस ने खुलासा करते हुए कहा के ही दोनों आरोपी पीड़िता के घर के आसपास ही रहते हैं. पुलिस ने कहा कि दोनों ने पहले से ही लड़की के स्कूल जाने के समय की रेकी की हुई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं, उन्होंने एसिड कहां से खरीदा और उनका क्या मकसद था ये मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद साफ हो जाएगा. दूसरे आरोपी की तलाश के लिए कई टीम बनाई गई हैं. वारदात के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है.
पीड़िता की हालत स्थिर
गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर के निकट बुधवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने एक 17 वर्षीय लड़की पर कथित तौर पर तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया. लड़की को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक चिकित्सक ने कहा, “उसका चेहरा सात-आठ प्रतिशत तक झुलस गया है और आंखों पर भी असर हुआ है. उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है.”
पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया
पुलिस ने कहा कि एक कथित आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार, घटना के बारे में सुबह करीब नौ बजे जानकारी मिली. मोहन गार्डन इलाके में लड़की पर यह हमला हुआ. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन ने कहा, “बताया गया है कि आज सुबह करीब साढ़े सात बजे मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने 17 वर्षीय लड़की पर कथित रूप से तेजाब जैसा पदार्थ फेंक दिया.”
अधिकारी ने कहा कि घटना के समय लड़की अपनी छोटी बहन के साथ थी. डीसीपी ने कहा कि लड़की ने दो लोगों को नामजद किया है, जो हमले के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। उनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के सीसीटीवी फुटेज में दो लोगों को लड़की पर 'तेजाब' फेंकते हुए देखा गया है.
सीएम केजरीवाल ने की घटना की निंदा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, “ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. अपराधियों की इतनी हिम्मत आख़िर हो कैसे गई? अपराधियों को सख़्त से सख़्त सज़ा मिलनी चाहिए. दिल्ली में हर बेटी की सुरक्षा हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है.”
स्वाति मालीवाल ने की पीड़िता के लिए न्याय की मांग
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए स्कूल में पढ़ने वाली पीड़ित लड़की के लिए न्याय की मांग की और देश में तेजाब की खुलेआम बिक्री पर प्रतिबंध लगाने में नाकाम रहने के लिए सरकार की आलोचना की.
उन्होंने ट्वीट किया, “द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका गया. हमारी टीम पीड़िता की मदद के लिए अस्पताल पहुंच रही है. बेटी को इंसाफ़ दिलाएंगे. दिल्ली महिला आयोग सालों से देश में तेज़ाब बैन करने की लड़ाई लड़ रहा है. कब जागेगी सरकार ?”
सौरभ भारद्वाज ने LG पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भी राष्ट्रीय राजधानी में अपराध की “बढ़ती” दर पर चिंता जताई. उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया, “एलजी साब , आपके पास दिल्ली पुलिस है और रोज़ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के कामों में दखल देने के बजाय आप अपने काम पर ध्यान दीजिये. आपके आने के बाद दिल्ली में अपराध बढ़ते जा रहे हैं.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)