Delhi News: लव कुश रामलीला में एक्टर प्रभास ने किया रावण दहन, बाहुबली की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग
Delhi News: एक्टर प्रभास की एक छलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे. लव कुश रामलीला के मंच पर अभिनेता प्रभाष की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर भी चलाया गया.
Delhi News: देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. राजधानी दिल्ली में भी भव्य तरीके से अलग-अलग जगहों पर दशहरे के मौके पर रावण दहन का कार्यक्रम हुआ. दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लव कुश रामलीला में जहां मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहुंचे. वहीं बॉक्स ऑफिस पर कमाई और कामयाबी के कई रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बाहुबली के एक्टर प्रभास भी दिल्ली की लव-कुश रामलीला में पहुंचे, जहां पर उन्होंने हाथों में धनुष बाण उठाकर रावण का दहन किया.
प्रभास को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब
इस दौरान अभिनेता ने मंच पर अनेक बार जय श्री राम के नारे लगाए. दिल्ली की लव कुश रामलीला के मंच पर अभिनेता प्रभाष की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष का टीजर भी चलाया गया. प्रभास की एक झलक पाने के लिए लाल किला ग्राउंड में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. भीड़ को काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की अलग-अलग टुकड़ियां भी रामलीला ग्राउंड के आसपास तैनात की गई थीं. वहीं लव कुश रामलीला कमेटी ने भी प्रभास की सुरक्षा में 140 बाउंसर तैनात किए थे.
ईकोफ्रेंडली हुआ रावण दहन
लाल किला रामलीला ग्राउंड में जैसे ही रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों में आग लगाई गई, उसी दौरान पूरा ग्राउंट पटाखों और आतिशबाजी की आवाज से गुंजायमान हो उठा जिसको लेकर लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की है. दहन के वक्त रावण के मुख से जय श्री राम की आवाज निकली और आंखों से आग की लपटें निकलती दिखाई दीं,
रावण दहन में सीएम केजरीवाल भी हुए शरीक
रावण दहन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे थे जिन्होंने पुतलों के दहन के बाद लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तों को संबोधित करते हुए जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एकबार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला है. वहीं रावण दहन के बाद लव कुश रामलीला कमेटी की तरफ से भरत मिलाप की लीला भी दिखाई जाएगी जिसमें दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता गुरु वशिष्ट के किरदार में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: