Delhi News: तिहाड़ में बंद अभिनेत्री लीना पॉल सीख रही ये काम, अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी
Leena Paul News: धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद अभिनेत्री लीना पॉल जेल में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत खानपान की चीजें बनाना सीख रही हैं.
![Delhi News: तिहाड़ में बंद अभिनेत्री लीना पॉल सीख रही ये काम, अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी Actress Leena Paul learns making jam and jelly In jail under skill training program Delhi News: तिहाड़ में बंद अभिनेत्री लीना पॉल सीख रही ये काम, अधिकारियों ने दी बड़ी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/26f171c926961866441e84a6ef5d8d10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukesh Chandrakar News: धोखाधड़ी के आरोप में अपने पति कुख्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ‘मद्रास कैफे’ की अभिनेत्री लीना मारिया पॉल, अब महिला कैदियों के लिए शुरू किये गये कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जैम और जेली बनाना सीख रही हैं. जेल अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल से तिहाड़ में बंद पॉल एक प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना है और सकारात्मक माहौल बनाने के लिए जेल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है.
अधिकारियों ने कहा कि जैम और जेली के अलावा, जेल में कैदियों के लिए कला, संगीत, नृत्य, योग और अचार बनाने की कक्षाएं भी आयोजित की जाती हैं. जेल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा जब से पॉल जेल में आयी है, वह अन्य महिला कैदियों की तरह सकारात्मक रहने की कोशिश कर रही है और अपने समय का उपयोग नई चीजें सीखने में कर रही है जिसमें उनकी रुचि है. वह पिछले दो महीनों से सप्ताह में दो बार जैम और जेली बनाने की कक्षाओं में भाग ले रही है.
जॉन अब्राहम संग फिल्म मद्रास कैफे में किया था काम
अभिनेत्री जहां तिहाड़ जेल की नंबर छह विंग या महिला विंग में बंद है, वहीं उसके पति नंबर वन विंग में हैं.अधिकारी ने कहा कि पॉल ने अमरूद स्क्वैश, टमाटर जैम और कस्टर्ड बनाना सीखा है और उन्होंने नेल आर्ट एवं मेकअप कक्षाओं में भी दाखिला लिया है.अधिकारी ने कहा कि पॉल फिट और स्वस्थ रहने के लिए योग भी करती है और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उन्होंने अन्य कैदियों के साथ सामूहिक नृत्य किया. लीना मारिया पॉल ने जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर फिल्म मद्रास कैफे में एक्टिंग से सुर्खियां बटोरीं थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)