Rajinder Nagar Election: दिल्ली के राजेंद्र नगर में विधानसभा की एक सीट के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. वोट शाम 6 बजे तक डाले जाएंगे. इस सीट पर हो रही वोटिंग को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने राजेंद्र नगर विधानसभा वासियों से अधिक से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की है. सोनम कपूर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि सभी वोटर्स आएं और उपचुनाव के लिए अपना वोट दें.


सोनम कपूर को चुना गया है आइकन


बता दें कि राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए दिल्ली के चुनाव आयोग द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर को एक आइकन के रूप में चुना गया है, जिसके बाद उनका यह वीडियो सामने आया है जिसमें वह राजेंद्र नगर वासियों से अपील कर रही है कि 23 जून को राजेंद्र नगर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए वोट डालने के लिए आएं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करें. सोनम कपूर के इस वीडियो को मतदान शुरू होने से कुछ देर पहले ही नई दिल्ली जिले के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. 


कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी
वहीं, राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है.  इस निर्वाचन क्षेत्र में 18-19 वर्ष की आयु के 1,899 मतदाताओं समेत कुल 1,64,698 मतदाता पंजीकृत हैं. राजेंद्र नगर में 80 वोटर कोरोना संक्रमित हैं जिन्हें पांच बजे के बाद वोट डालने की अनुमति दी जाएगी.





यह भी पढ़ें:


NDMC की बैठक में चार महीने से नहीं गए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, अब पेश हुआ ये प्रस्ताव


Delhi News: केंद्र ने दिल्ली में 53 मंदिरों को तोड़ने के लिए लिखा पत्र, AAP बोली- बीजेपी का असली चेहरा हुआ उजागर