Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी की जिम्मेदारियां बढ़ीं, इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
Atishi Portfolio: नए बदलाव के साथ आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 9 विभाग हो गए हैं, इसके अलावा अन्य मंत्रियों के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आतिशी दिल्ली कैबिनेट में अकेली महिला मंत्री हैं.
![Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी की जिम्मेदारियां बढ़ीं, इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया Additional charge of public relations department assigned to Atishi delhi government Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी की जिम्मेदारियां बढ़ीं, इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/01/4cec2a9be57aa9d928dcbd292aa2459a1685633199804129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ फेरबदल किया गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को उनके वर्तमान विभाग के अतिरिक्त जन संपर्क विभाग का प्रभार सौंपा गया है. इसी के साथ आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 9 विभाग हो गए हैं. इसके अलावा अन्य मंत्रियों के विभाग में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इससे पहले जन संपर्क विभाग कैलाश गहलोत के पास था.
आतिशी के पास अब कौन-कौनसे विभाग
नए बदलाव के साथ आतिशी के पास अब कुल मिलाकर 9 विभाग हो गए हैं जिनमें महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला संस्कृति एंव भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा, एवं जन संपर्क विभाग हो गए हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल में इस समय कुल मिलाकर 6 मंत्री हैं जिनमें गोपाल राय, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, राज कुमार आनंद, सौरभ भारद्वाज और आतिशी शामिल हैं. आतिशी दिल्ली सरकार के मंत्री मंडल में शामिल इकलौती महिला मंत्री हैं.
किस मंत्री के पास कौन सा विभाग?
- गोपाल राय- गोपाल राय के पास विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन तथा वन्य जंतु कुल मिलाकर तीन विभाग हैं.
- इमरान हुसैन- हुसैन के पास कुल 2 विभाग हैं जिनमें खाद्य एवं आपूर्ति एवं चुनाव विभाग है.
- कैलाश गहलोत- कैलाश गहलोत के पास कुल मिलाकर 8 विभाग हैं जिनमें विधि न्याय एवं विधायी कार्य, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, राजस्व, वित्त, योजना, गृह एवं वे विभाग जो अन्य किसी मंत्री को आवंटित नहीं किये गए हैं.
- राजकुमार आनंद- आनंद के पास कुल 7 विभाग हैं जिनमें गुरुद्वारा चुनाव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति, समाज कल्याण, सहकारिता, भूमि एवं भवन, श्रम, रोजगार
- सौरभ भारद्वाज- सौरभ भारद्वाज के पास 7 विभाग हैं जिनमें शहरी विकास, जल, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, सतर्कता, सेवाएं, स्वास्थ्य, उद्योग शामिल हैं.
- आतिशी के पास महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा, शिक्षा, कला, संस्कृति एवं भाषा, पर्यटन, उच्च शिक्षा, प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा एवं जन संपर्क विभाग शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: अब नए लुक में नजर आएगा नोएडा गेट, काम शुरू, जानें- कितना आएगा खर्च?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)