Adesh Gupta Resigns: MCD चुनाव में हार के बाद आदेश गुप्ता ने दिल्ली BJP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इन्हें मिली जिम्मेदारी
Delhi News: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एमसीडी चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपने पद से इस्तीफा भेज दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
Adesh Gupta Resigns: दिल्ली (Delhi) बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दिया है. आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को भेजा था. इसके बाद जेपी नड्डा ने आदेश गुप्ता के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.
आदेश गुप्ता के दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह वीरेंद्र सचदेवा कार्यकारी अध्यक्ष होंगे. बीजेपी की ओर से जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के अनुसार आदेश गुप्ता का दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया गया इस्तीफा स्वीकार किया जाता है. अगली सूचना तक दिल्ली बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी. गौरतलब है कि आदेश गुप्ता को लगभग 2 साल पहले दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिली हैं 104 सीट
साल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से मिली हार के बाद मनोज तिवारी की जगह आदेश गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. आपको बता दें कि आदेश गुप्ता ने 8 दिसंबर की शाम को ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया था, जिस पर रविवार को फैसला हुआ है और उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. अब अगले आदेश तक वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे. आपको बता दें कि एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीती हैं. वहीं बीजेपी ने 104 वार्ड में जीत हासिल की है. इसके अलावा कांग्रेस को 9 और अन्य उम्मीदवारों कों 3 वार्डों में जीत मिली हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली मेट्रो बना अब रील बनाने वालों का नया अड्डा, लगातार उठ रहे सवालों पर DMRC ने दिया ये बयान