प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन से हो रही पूछताछ में उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण मेंरी याददाश्त चली गई है. अब आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के इस बयान पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता का बयान सामने आया है. आदेश गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सत्येंद्र जैन की याददाश्त कोरोना के दौरान चली गई तो उन्हें अब तक मंत्री क्यों बनाया हुआ है. सीएम केजरीवाल से अपील है कि वह सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से बर्खास्त करें और यही उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है.
इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने कहा कि जब सत्येंद्र जैन की याददाश्त चली गई है तो उनके सरकारी काम किसने किए ये भी एक बड़ा सवाल है. जब याददाश्त ही चली गई तो उनके द्वारा लिए गए फैसले कैसे सही हो सकते हैं, इस बात को लेकर सीएम केजरीवाल को जवाब देना चाहिए. आदेश गुप्ता ने कहा कि सीएम केजरीवाल खुद नैतिकता की बात करते हैं और राजनीति में नैतिकता का बड़ा महत्व होता है. इसलिए सीएम को नैतिकता का परिचय देते हुए सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाना चाहिए. जब ईडी ने भ्रष्टाचार के सुबूत दे दिए और अदालत ने जेल भेज दिया तो अभी तक सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से क्यों नहीं हटाया.
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था. ईडी ने दावा किया है सत्येंद्र जैन अपनी पत्नी और बेटी के नाम पर 16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, वहीं आप मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस केस को झूठा बताया है. सत्येंद्र जैन से जब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दस्तावेज दिखाकर कुछ सवाल पूछ तो सत्येंद्र जैन ने दावा किया कि कोरोना के समय उनकी याददाश्त चली गई है.