Delhi News: देश की शीर्ष वैज्ञानिक द्वारा चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद शनिवार को इसरो (ISRO) ने अपना पहला सौर मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च (Aditya-L1 Launch) कर दिया. आदित्य-एल1 को  श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया है. पहले सौर मिशन की सफल लॉन्चिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) न इसरों के वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इसरो और हमारे सभी भारतीयों को देश के पहले सौर मिशन आदित्य-एल1 (India's First Solar Mission) के सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई.


सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में इसरो का यह एक और बड़ी छलांग का प्रतीक है. यह मिशन देश के अरबों लोगों की आशाओं को संजोए हुए है. मैं इसकी सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं. जय हिंद. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मून मिशन चंद्रयान-3 की सफलता को भी ऐतिहासिक बताया था. चंद्रयान 3 की सफलता पर कहा था कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है. इस सफजमों कजए सभी देशवासियों, ISRO के वैज्ञानिकों, इंजीनियर्स और कर्मचारियों को बहुत-बहुत बधाई. 


https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1697870030635986969


बिना ऑर्बिट के सौर मिशन के सफर पर निकला आदित्य


बता दें कि इसरो सौर प्रोजेक्ट PSLV के अभी तक के सबसे लंबे मिशनों में से एक है. आदित्य-एल1 को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है. इसरो ने आदित्य एल1 को सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित भी कर दिया है. फरवरी 2021 में इसरो के पीएसएलवी ने ब्राजील ने अमेजोनिया और 18 अन्य सैटेलाइट को कक्षा में स्थापित करने में 1 घंटे 55 मिनट से अधिक का समय लिया था. वर्ष 2016 के एक मिशन में 8 सैटेलाइट को स्थापित करने में 2 घंटे 15 मिनट लगा था. सौर मिशन में आदित्य-एल1 अकेला है. उसके साथ अन्य मिशनों की तरह ऑर्बिट नहीं है. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Crime: 6 साल की बच्ची से स्कूल बस में छेड़छाड़, स्वाति मालीवाल बोलीं- 'दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं'