Delhi EWS Admission: राजधानी दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार शिक्षा की बेहतरी की बात करती रहती है, यही नहीं इसके लिए सरकार कई तरह की योजनाओं पर काम भी कर रही है जिससे कि गरीब छात्रों को बेहतर और समुचित शिक्षा मिल सके. अब दिल्ली सरकार ने EWS एडमिशन में पेरेंट्स को होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है.


ईडब्ल्यूएस में एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाने के दिए निर्देश
दिल्ली सरकार ने पूरे एडमिशन प्रोसेस को मॉनिटर करने की योजना बनाई है, जिससे कि पेरेंट्स को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. इसे लेकर दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सत्र के लिए होने वाले ईडब्ल्यूएस एडमिशन आसान प्रक्रिया से हों और प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी न करें.


नोडल ऑफिसर खुद करेंगे शिकायतों का निवारण
 इसके लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को एक चार सूत्रीय एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं जिससे पूरे एडमिशन प्रोसेस में पेरेंट्स को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि ईडब्ल्यूएस एडमिशन को लेकर जिन स्कूलों से शिकायतें आ रही हैं, वहां वे स्वयं जाकर शिकायत का निवारण कर सकें.


साथ ही ये भी निर्देश दिए कि यदि कोई भी स्कूल सीट आवंटन के बाद भी एडमिशन देने से मन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाए.


एडमिशन नहीं देने वाले स्कूलों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
आतिशी ने कहा कि ईडब्ल्यूएस एडमिशन के लिए दिल्ली सरकार ने पारदर्शी चयन प्रकिया अपना रखी है. यदि इस प्रकिया से चयनित बच्चों को दाखिला देने में स्कूल किसी भी प्रकार की आनाकानी करते हैं तो वो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


इस एडमिशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए 4 सूत्रीय एक्शन प्लान बानाये गए हैं, जो इस प्रकार हैं: 


● शिक्षा विभाग डीसीपीसीआर के साथ एक संयुक्त कमिटी बनाएगी जो पूरी एडमिशन प्रक्रिया पर नजर बनाए रखेगी.


● हर जिले में एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया जाएगा जो दाखिले के दौरान अपने जिले के स्कूलों पर नजर बनाए रखेगा, पेरेंट्स किसी भी समस्या के समाधान के लिए नोडल ऑफिसर से संपर्क कर सकेंगे. ये नोडल ऑफिसर अपने जिले में दाखिले से संबंधित रिपोर्ट साप्ताहिक रूप से शिक्षा निदेशालय के द्वारा शिक्षा मंत्री को सौंपेंगे. पूरी प्रक्रिया को शिक्षा मंत्री स्वयं मॉनिटर करेंगी.


● दाखिले से संबंधित अपडेट व जानकारी देने के लिए पेरेंट्स को शिक्षा विभाग द्वारा नियमित एसएमएस भेजे जायेंगे.
● दाखिले की प्रक्रिया में नजर बनाए रखने और दाखिले न होने कि स्थिति में स्कूलों पर होगी कार्यवाही की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Land for job scam: सीबीआई के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, एजेंसी ने बिहार के डिप्टी सीएम को दिया था ये आश्वासन