राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों को बढ़ने से रोकने के लिए दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से मदर फोकी खोज अभियान चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत मच्छरों के प्रजनन का पता लगाकर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में एनडीएमसी कर्मचारियों ने 771 निर्माण स्थलों, 461 सरकारी दफ्तरों, 168 अन्य निर्माण स्थलों और 25 सरकारी दफ्तरों में मच्छरों के प्रजनन और लार्वा की जांच की है.


इस जांच के दौरान निर्माण स्थलों, सरकारी दफ्तरों में एडीज मच्छर का प्रजनन पाया गया, जिसको लेकर 106 लीगल नोटिस और 77 अभियोजन दायर किए गए हैं जिसमें से 14 लीगल नोटिस और 8 अभियोजन सरकारी विभागों को जारी हुए हैं. एसडीएमसी की ओर से हर साल मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए मई और जून के महीने में यह अभियान चलाया जाता है और गैर आवासीय संपत्तियों में एडीज मच्छर की जांच के लिए 'मदर फोकी जांच अभियान' चलाया जाता है. यह विशेष अभियान एसडीएमसी के जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाया जा रहा है.


2 से 6 मई तक चलाया गया मदर फोकी जांच अभियान


एसडीएमसी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह अभियान 2 से 6 मई तक चलाया गया जिसमें कि एडीज मच्छर के प्रजनन का पता लगाया गया. यह एक ऐसा मच्छर है जो कि रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, और इसके काटने से येलो फीवर, चिकनगुनिया, डेंगू जैसी बीमारियां होती हैं, जिस के लक्षण बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, हाथ पैरों में दर्द, शरीर पर दाने निकलना, उल्टी आदि है और मच्छर जनित बीमारियां फैलाने में यह मच्छर सबसे अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में इसके प्रजनन को रोकने के लिए एसडीएमसी की ओर से खास 'मदर फोकी जांच अभियान' चलाया जाता है .


Delhi News: शरजील इमाम ने HC से मांगी अंतरिम जमानत, राजद्रोह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिया हवाला


यह जांच अभियान डियर पार्क स्थित दिल्ली जल बोर्ड के बूस्टर पंपिंग स्टेशन, डीपीएसआरयू निर्माण स्थल, सीपीडब्ल्यूडी सेवा नगर स्थित आईटीडी कंस्ट्रक्शन के निर्माण स्थल, लाजपत नगर-4 स्थित राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज, एनबीसीसी द्वारा संचालित डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तेहखंड डीटीसी बस डिपो, सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन, सर्वोदय कन्या विद्यालय स्थित अनुज कुमार राय तरणताल, तिहाड़ जेल स्थित नए स्टाफ क्वार्टर समेत कई सरकारी भवनों और कार्यालयों में एमसीडी ने यह अभियान चलाया जहां पर भूमिगत टैंक, ओवरहेड टैंक आदि की जांच की गई.


एसडीएमसी ने 106 लीगल नोटिस किए जारी


एसडीएमसी की ओर से जानकारी दी गई कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए इस अभियान के तहत जिन जगहों पर जांच की गई वहां पर मच्छर का लार्वा पाया गया जिसे रोकने के लिए 106 लीगल नोटिस जारी किए गए लीगल नोटिस के अंतर्गत एक चेतावनी दी जाती है कि वह 24 घंटे के भीतर इसे रोकने के लिए कार्रवाई करें साफ सफाई करें और यदि ऐसा नहीं करते हैं तो फिर आगे कानूनी कार्रवाई होती है एफ आई आर दर्ज की जाती है और फिर मजिस्ट्रेट के सामने किस का चालान होता है शुरुआत में जांच के दौरान यदि मच्छर का लार्वा पाया जाता है तो एसडीएमसी की ओर से लीगल नोटिस जारी किया जाता है.


Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर HC का केजरीवाल सरकार को नोटिस, कोर्ट ने पूछा- कैसे बचेगा समाज