इस वजह से दिल्ली में हुई थी अफ्रीकी नागरिक की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार
African National Shooter Arrested: दिल्ली के निहाल विहार में अफ्रीकी नागरिक संडे की हत्या के मामले में तीनों आरोपी राजेश, अभिषेक और मोहित गिरफ्तार हुए हैं. आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं.
African National Murder Case: राजधानी दिल्ली के निहाल विहार थाना इलाके में बीते शनिवार (6 जुलाई) की रात एक अफ्रीकी नागरिक की गोलियों से भून कर सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा आखिरकार पुलिस ने कर लिया है. हत्या में शामिल रहे तीनों आरोपियों समेत वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, राजेश, अभिषेक और मोहित के तौर पर हुई है. ये सभी विभिन्न मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं.
पुलिस के मुताबिक, पीसीआर कॉल से शनिवार की रात तकरीबन साढ़े नौ बजे निहाल विहार थाने की पुलिस को चंदर विहार में गोली चलने सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्हें घायल अफ्रीकी को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाये जाने का पता चला. मौके पर पुलिस को सड़क पर और एक दुकान के अंदर खून के धब्बे मिले. जिस पर एफएसएल और क्राइम टीम को मौके पर बुला कर जांच कराई गई. पुलिस ने भारतीय न्याय संविधान की धाराओं के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
हमलावरों ने गोली मार कर हो गए फरार
शुरुआती छानबीन में पुलिस को पता चला की मृतक अफ्रीकी नागरिक संडे अरनेस मोराह (40) को हमलावरों ने तीन गोलियां मारी थी और वे बाइक पर सवार हो कर वहां पहुंचे थे. मृतक ने खुद को बचाने के लिए कपड़े की एक दुकान में शरण भी ली थी, लेकिन हमलावरों ने वहां घुस कर भी उसे गोली मारी और वहां से फरार हो गए. जिसे घायल अवस्था में संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.
कैमरों को खंगालने के बाद मिला आरोपियों का सुराग
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी पश्चिम विहार मनु हिमांशु की देखरेख और एसएचओ निहाल विहार मुकेश के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजकुमार, एसआई रमेश एवं अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने तकरीबन 150 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर आरोपियों की तस्वीरें हासिल की. जिसके बाद पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित किया और कई छापेमारियों के बाद आखिरकार उन्हें उत्तम नगर इलाके से वारदात में प्रयुक्त बाइक समेत दबोच लिया.
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये सभी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं और जेल में ही इनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद ये सभी आपस में दोस्त बन गए.
नाराज आरोपियों ने गोलियों से किया छलनी
आरोपियों ने बताया कि, मोहित को ड्रग्स की लत है. अफ्रीकी नागरिक ड्रग्स का कारोबार करता था. उसने उनसे पैसे लिए थे, लेकिन न ही ड्रग्स दिए और न ही उनके पैसे वापस किये. इसलिए उन्होंने उसकी हत्या कर दी. अभिषेक और राजेश ने इस काम के लिए हथियार का बंदोबस्त किया था. पुलिस इस मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी के बाद आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Muder: दिल्ली में 24 घंटों के भीतर एक के बाद एक तीन मर्डर, जानें कैसे वारदात को दिया अंजाम?