New Delhi: श्रद्धा पालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब गांजा पीने का आदी है.इसको लेकर उसका श्रद्धा के साथ झगड़ा भी होता था. आफताब का गांजा पीना श्रद्धा को पसंद नहीं आता था. आफताब ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि जिस दिन उसने श्रद्धा की हत्या की थी, उस दिन भी वह गांजे के नशे में ही था. उसने बताया है कि हत्या के बाद वह पूरी रात शव के पास बैठकर गांजा पिता रहा था. वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि वह हत्या की कड़ियों को जोड़ने के लिए उत्तराखंड के देहरादून जा सकती है.
कैसे की श्रद्धा की हत्या
इस हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आफताब को बीते शनिवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया था. दिल्ली के साकेत की एक अदालत ने गुरुवार को आफताब को फिर पांच दिन के लिए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को उससे कत्ल और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार और श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश करनी है.
पूछताछ के दौरान इस मामले के आरोपी आफताब ने दिल्ली पुलिस के सामने कई तरह के खुलासे किए हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आफताब बताया है कि वह गांजा पीने का आदी है. उसने बताया है कि गांजे पीने को लेकर श्रद्धा अक्सर टोका-टाकी करती थी. इस बात पर उन दोनों में झगड़ा भी होता था. आफताब ने पुलिस को बताया है कि श्रद्धा का जिस दिन कत्ल हुआ यानी 18 मई के दिन भी वो गांजे के नशे में था.
शव के पास बैठकर रातभर पिया गांजा
उसने पुलिस को बताया है कि पहले घर का खर्च चलाने और फिर मुंबई से कुछ सामान दिल्ली कौन लाएगा इस बात पर उसकी श्रद्धा के साथ लड़ाई हुई थी. इस बात पर दोनों दिन भर लड़ते रहे थे. इसके बाद आफताब घर के बाहर गया और गांजे की सिगरेट पीकर वापस आया. आफताब ने बताया वो उसने गांजे के नशे में श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसने सांस लेना ही बंद कर दिया. उसने बताया है कि 18 मई को रात 9 से 10 बजे के बीच उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की थी. हत्या के बाद वह रात भर श्रद्धा के शव के पास बैठा रहा और गांजे से भरी सिगरेट पीता रहा.
ये भी पढ़ें
MCD Election: आप का वादा, कहा- एमसीडी चुनाव जीते तो आवारा पशुओं और बंदरों से दिलाएंगे निजात