Shraddha Murder Case: श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने Google पर खोजा था डेडबॉडी की चीरफाड़ और खून के छिंटे मिटाने का तरीका
Shraddha Lover Aftab: श्रद्धा के पिता ने 10 नवंबर को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
New Delhi: दिल्ली में सोमवार को हुए दिल्ली पुलिस के एक खुलासे ने सनसनी फैला दी. एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर जंगल में फेक दिए. युवक की पहचान आफताब पूनावाला और मृतक लड़की की पहचान श्रद्धा के रूप में हुई. इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब श्रद्धा के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने जो जानकारी दी, उसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया.
कब हुई थी श्रद्धा की हत्या
श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने शव को ठिकाने लगाने, खून के दाग मिटाने और इंसान के शरीर की बनावट का पता लगाने के लिए गूगल का सहारा लिया था. गूगल से जानकारी जुटाने के बाद उसने अपने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आफताब ने श्रद्धा की हत्या 18 मई को की थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा. इसमें उसने कोई जल्दीबाजी नहीं की. उसने पुलिस को बताया है कि हत्या के बाद उसने ह्यूमन एनाटमी के बारे में गूगल पर सर्च किया, जिससे उसे शव को काटने में आसानी हो. पुलिस ने आफताब के फोन और लैपटॉप को जब्त कर लिया है. पुलिस ने उसके गूगल सर्च हिस्ट्री की जांच की है.
पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई
श्रद्धा के पिता ने 10 नवंबर को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आफताब को शनिवार को गिरफ्तार किया था. अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना था कि आफताब ने गूगल पर सर्च करने के बाद फर्श पर बने खून के निशान को कुछ केमिकल की मदद से साफ किया था. इसके बाद उसने खून लगे कपड़ों को भी ठिकाने लगाया था.
आफताब ने बाथरूम में बैठकर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए. उन टुकड़ों को सड़ने से बचाने के लिए वह 300 लीटर का एक फ्रिज खरीदकर लाया. इसके बाद उसने अगले 18 दिन तक इन टुकड़ों को छतरपुर के जंगल और दिल्ली के अन्य स्थानों पर ले जाकर फेंका. इन टुकड़ों को फेकने वह रात 2-3 बजे घर से निकलता था. शव के सभी टुकड़ों को फेकने के बाद आफताब ने फ्रिज को साफ किया. इस दौरान वह उसी कमरे में सोता भी रहा, जहां उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. पुलिस ने उसके घर से कुछ हड्ड़ियां भी बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें