Delhi Temperature Report: दिल्ली की तपती गर्मी ने इस साल राजधानी के लोगों पर कहर बरपा रखा है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में 1 मार्च से 13 जून के बीच अधिकतम तापमान 42 डिग्री या उससे अधिक रहा जो लगभग 26 दिन तक था. दिल्ली का इस तरह का तापमान पिछले 10 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जिसमें सबसे अधिक तापमान के दिनों की संख्या अधिक रही. क्योंकि राजधनी के के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग में 2012 में भी कुछ इस तरह का गर्मी का कहर रहा था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सफदरजंग के लिए मार्च, अप्रैल, मई और जून के लिए सामान्य तापमान क्रमश 29.6, 36.3, 39.5 और 39.2 डिग्री सेल्सियस है. आईएमडी अधिकारी ने कहा कि 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान राजधानी में परेशानी बढ़ाता है. मौसम विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि केवल छह और तीन ऐसे दिन साल 2021 और 2020 में दर्ज किए गए थे. जिसमें 1 मार्च से 30 जून के बीच जब अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक था.
Delhi Dengue Update: दिल्ली में डेंगू के मामलों में उछाल, जानें- इस साल अब तक कितने केस मिले?
आईएमडी ने बताया कि साल 2010 की गर्मियों में ऐसे दिनों की संख्या सबसे अधिक 35 दिन देखी गई. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत में साल 2022 की गर्मी काफी बढ़ी फिर फरवरी के अंतिम सप्ताह से 20 मई तक कोई बारिश न होना भी इस गर्मी की मुख्य की मुख्य वजह रही. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 3 जून से 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, हालांकि अब दिल्ली में 16-17 जून को तपती गर्मी से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. 16 जून से दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत से लू के थमने का अनुमान है और इस सप्ताह से प्री-मानसून बारिश की उम्मीद है.
Delhi Weather Update: दिल्ली की तपती गर्मी से मिलने वाली है राहत, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश