दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर PWD का एक्शन, बिना मंजूरी बनाई गईं सीढ़ियों को तोड़ा
Congress News: पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने हाल ही में कांग्रेस मुख्यालय के निर्माण में शामिल लोगों को बताया था कि तीन सीढ़ियां एमसीडी द्वारा स्वीकृत ढांचे का हिस्सा नहीं है.
![दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर PWD का एक्शन, बिना मंजूरी बनाई गईं सीढ़ियों को तोड़ा PWD demolishes 3 staircases built without permission outside Congress headquarters in Delhi दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर PWD का एक्शन, बिना मंजूरी बनाई गईं सीढ़ियों को तोड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/25/7ffcc67024e4db4559c23437fa5abb681679711737847645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच घमासान के बाद अब कांग्रेस (Congress Party) और बीजेपी के बीच टकराव चरम पर है. एक दिन पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की लोकसभा से सदस्यता रद्द करने के बाद अब लोक निर्माण विभाग यानी पीडब्ल्यूडी (PWD) ने मध्य दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarter) के निर्माणाधीन भवन के बाहर दिल्ली नगर निगम की मंजूरी के बिना बनाई गई तीन सीढ़ियों को शुक्रवार को तोड़ दिया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पीडब्लूडी के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाला पीडब्ल्यूडी राष्ट्रीय राजधानी में इस साल प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत अवैध ढांचों को हटाने के लिए शहर में अतिक्रमण रोधी अभियान चला रहा है. अधिकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी ने इस हफ्ते की शुरुआत में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का निरीक्षण किया और कांग्रेस मुख्यालय के निर्माण में शामिल लोगों को बताया कि तीनों सीढ़ियां एमसीडी द्वारा स्वीकृत ढांचे का हिस्सा नहीं हैं. अधिकारी ने कहा कि तीन अतिरिक्त सीढ़ियां बनाई गई थीं. उन्हें शुक्रवार को तोड़ दिया गया.
आप दफ्तर के खिलाफ भी पीडब्लूडी बता दें कि दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर भारतीय जनता पार्टी, और आम आदमी पार्टी के भी कार्यालय हैं. संभवतः पहली बार ऐसा हुआ कि कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय पर इस तरह की कार्रवाई हुई है. इससे पहले दीन दायल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर भी पीडब्लूडी ने कार्रवाई की थी. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने भी पीडब्लूडी के आग्रह पर दफ्तर के बाहर फुटपाथ पर बने केबिन को खुद ही तोड़ डाला था. खास बात यह है कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को एक दिन पहले ही रद्द कर दिया गया था. गुरुवार को गुजरात की सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में दोषी करार दिया था. राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में केरल के वायनाड से सांसद चुने गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)