राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग के बाद दिल्ली के ज्ञान सरोवर स्कूल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस स्कूल के बंद होने पर सामुदायिक आयोजक नारायण ने बताया कि आग से निकलने वाले धुएं के कारण बच्चों को यहां रखना सुरक्षित नहीं है. भलस्वा लैंडफिल पर लगी भीषण आग की वजह से आस-पास के क्षेत्र में काफी धुंआ फैल चुका है और इसी वजह से स्कूल को बंद किया गया है. नारायण ने कहा कि अभी हमने एक सप्ताह के लिए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है.


फायर ब्रिगेड ने उत्तरी दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में आग पर काबू पाने के लिए ऑपरेशन जारी रखा हुआ है. हालांकि इस आग की वजह से निकलने वाले धुंए के कारण आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उत्तरी दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम को आग लगी थी, आग देर रात तक जलती रही. दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) की 10 दमकल गाड़ियों ने शाम 5.45 बजे से आग पर काबू पाया. इस आग को लेकर अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में केवल धुआं ही था, लेकिन तेज हवाओं के कारण भीषण आग लग गई.


Bhalswa Landfill Fire: दिल्ली के लैंडफिल साइट्स में बार-बार क्यों लग जाती है भीषण आग, जानें- क्या है वजह?


वहीं लैंडफिल पर लगी आग को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है. गोपाल राय ने कहा कि डीपीसीसी की रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में हम फैसला लेंगे. बता दें कि दिल्ली में एक महीने के भीतर यह चौथी ऐसी आग है, इन आग का लगने का कराण अधिक तापमान भी बताया जा रहा है.