(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Politics: BJP के बाद कांग्रेस पार्टी ने नियुक्ति किए BLA, दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों पर होगी नजर
Delhi: भारतीय कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधसनसभा क्षेत्र में ब्लॉक लेवल एजेंट को नियुक्ति की है, जिन्हें चुनाव कार्यालय के साथ समन्वय कर सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गया हैं.
Delhi News: आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर राजधानी दिल्ली में तीनों ही राजनीतिक पार्टी को निचले स्तर से मजबूती देने और जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में अब BJP के बाद भारतीय कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली के सभी 70 विधसनसभा क्षेत्र में ब्लॉक लेवल एजेंट (BLA) को नियुक्ति की है, जिन्हें चुनाव कार्यालय के साथ समन्वय कर सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गया हैं.
चुनाव आयोग की प्रक्रिया में मिल कर करेंगे काम
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने एबीपी लाईव से जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं पर BLA-1 की नियुक्ति कर उनकी सूची जारी की गई. ये BLA प्रत्येक विधानसभा में, चुनाव कार्यालय से समन्वय बनाकर चुनाव के समय प्रयोग में आने वाली वीवीपैट मशीनों की जांच करने में चुनाव आयोग की प्रक्रिया में सक्रियता के साथ काम करेंगे. उन्होंने बताया कि ये 70 BLA-1 चुनाव आयोग के संबंधित कार्यालयों से अपनी-अपनी विधानसभाओं में लोकसभा चुनाव में उपयोग में आने वाली मशीनों की जांच कर यह पता करेंगे कि वह सुचारु रुप से काम कर रही है या नही.
परिसीमन की रिव्यू बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने बताया कि, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संगठन के परिसीमन की रिव्यू बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें परिसीमन कमेटी के चेयरमैन डॉ. नरेन्द्र नाथ ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत दो मंडलम और मंडलम के अंतर्गत पोलिंग स्टेशन के आधार पर सेक्टरों के गठन के पूरे हो चुके काम और जिला अध्यक्षों, कॉआर्डिनेटर को 2 सितंबर तक प्रत्येक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नीचे मंडलम और उसके नीचे सेक्टर बनाने का काम पूरा करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कंट्रोल रूम में जमा कराने को लेकर निर्देशों पर चर्चा की गई.
मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने की कवायद
इस मौके पर डॉ. नाथ ने बताया कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का विस्तार करके उसे मंडलम और उसके अंतर्गत सेक्टरों में विभाजित किया जा रहा. ताकि कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली के प्रत्येक मतदाता से सीधा सम्पर्क साधकर उन्हें कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, आदर्शों और भविष्य में देशवासियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा सकें.
बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में परिसीमन कमेटी के चेयरमैन के अलावा, पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद, विजय लोचव, बूथ मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन राजेश गर्ग, पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान, पूर्व निगम पार्षद अशोक जैन, अ.भा.क. कमेटी के पूर्व सचिव जितेन्द्र बघेल, सुषमा यादव सहित सभी संसदीय प्रभारी, जिला अध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर और BLA-1 मौजूद रहे.