Land for job scam: सीबीआई के सामने पेश हुए तेजस्वी यादव, एजेंसी ने बिहार के डिप्टी सीएम को दिया था ये आश्वासन
Tejashwi Yadav News: सीबीआई का आरोप है कि लालू यादव ने नियमों से परे जाकर पसंदीदा उम्मीदवारों को नौकरी देकर सस्ती दरों पर हासिल की सस्ती जमीन.
Land for Job Scam News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले में पूछताछ के लिए शनिवार को सीबीआई के समक्ष पेश हुए. इससे पहले वह तीन तारीखों पर पेश नहीं हुए थे. राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 30 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे और आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की.
सीबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को पिछले सप्ताह आश्वासन दिया था कि वह यादव को इस महीने गिरफ्तार नहीं करेगी. इसके बाद नेता ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए 25 मार्च को एजेंसी के समक्ष पेश होने को लेकर सहमति जताई थी. तेजस्वी यादव के वकील मनिंदर सिंह ने कहा था कि बिहार विधानसभा का सत्र पांच अप्रैल तक चलने की वजह से उनके मुवक्किल को सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए कुछ समय चाहिए. बाद में
मनिंदर सिंह ने अदालत से कहा था कि उनके मुवक्किल 25 मार्च को सीबीआई के दिल्ली मुख्यालय में जांच अधिकारी के समक्ष पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे पेश होंगे.
दरअसल, सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान पसंदीदा उम्मीदवारों को बिना किसी विज्ञापन या सार्वजनिक सूचना के नियमों और प्रक्रियाओं का उल्लंघन करते हुए रेलवे में नियुक्त किया गया था. एजेंसी के अनुसार इसके बदले अभ्यर्थियों ने सीधे या अपने परिवार के सदस्यों के जरिए लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों को जमीन काफी सस्ती दरों पर बेची थीं.
मीसा भारती हुईं ईडी के सामने पेश
दूसरी तरफ आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं राज्यसभा सदस्य मीसा भारती रेलवे में नौकरी के बदले जमीन संबंधी कथित घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुईं. कारी दी. भारती आरजेडी की ओर से राज्यसभा सदस्य हैं. बता दें कि ईडी ने छापेमारी के बाद कहा कि उसने एक करोड़ रुपये की आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक नकदी बरामद की और अपराध में इस्तेमाल 600 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता लगाया है.