Delhi News: दिल्ली के रोहिणी स्थित जिम में वर्कआउट के दौरान ट्रेडमिल पर करंट से हुई युवक की मृत्यु के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद जिम में कसरत करने के लिए रखे गए आवश्यक इक्विपमेंट्स और ट्रेनर पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. वहीं इस मामले के बाद दिल्ली जिम एसोसिएशन (Delhi Gym Association) की तरफ से दिशा निर्देश जारी करते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने के लिए कहा गया है. वैसे रोहिणी स्थित इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


जिम एसोसिएशन की एडवाइजरी 
दिल्ली के रोहिणी स्थित जिम में हुई युवक की मौत के बाद दिल्ली जिम एसोसिएशन (Gym Association) की तरफ से एडवाइजरी जारी किया गया है जिसमें कहा गया की, जिम के सभी संचालक अपने जिम के इलेक्ट्रिक कनेक्शन की तत्काल जांच कराएं.  इसके अलावा जिस क्षेत्र में लोगों द्वारा कसरत अथवा योग किया जाता है उस तरफ किसी भी प्रकार के लटके व ढीले तार का जाल ना हो इस बात का ध्यान दिया जाए. बिजली कनेक्शन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं का सही ढंग से कर्मचारियों द्वारा जांच कराई जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव उपाय अपनाएं.


दिल्ली में कुल 5500 से अधिक जिम और योगा सेंटर हैं
राजधानी दिल्ली में कुल 5500 से अधिक जिम और योगा सेंटर हैं जहां रोजाना अधिक संख्या में लोग व्यायाम और योग करने के लिए पहुंचते हैं. आज रोहिणी क्षेत्र में ट्रेडमिल पर करंट से हुई युवक की मौत के बाद हड़कंप की स्थिति मच गई और खासतौर पर एक्सरसाइज - जिम के लिए जाने वाले लोग भी भयभीत देखे जा रहे हैं. ऐसे में जिम एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया एडवाइजरी भी अब प्रत्येक जिम और योगा सेंटर को मानना लोगों की सुरक्षा दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: प्रगति मैदान के पास बने फुटओवर ब्रिजों में लगेंगे लिफ्ट और एस्किलेटर, दिल्ली सरकार का फैसला