दिल्ली में हुई बारिश से गर्मी से काफी राहत मिली है, इसके साथ ही प्रदूषण भी धुल गया है. दिल्ली एनसीआर में सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश और तेज हवाओं ने मौसम के साथ हवा भी साफ कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्लीवासियों को 134 दिन बाद साफ हवा मिली है, क्योंकि दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 89 दर्ज किया गया है. मतलब दिल्ली की हवा अब संतोषजनक कैटगिरी में है. इससे पहले 9 जनवरी को 69 AQI दर्ज किया गया था, मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं ने प्रदूषण को साफ करने में काफी मदद की है.
दिल्ली में लंबे समय से प्रदूषण का लेवल काफी बढ़ रहा था, लेकिन इस बारिश ने प्रदूषण को पूरी तरह से धो डाला है. इस साल दिल्ली में केवल तीन संतोषजनक दिन देखे हैं, जिसमें दो जनवरी में और एक फरवरी में हवा का स्तर साफ रहा और फिर आखिरी दिन 27 फरवरी को था जब एक्यूआई 92 था. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के संस्थापक परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं ने दिल्ली की वायु गुणवत्ता को साफ करने में मदद की. इसके साथ ही दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बारिश और नमी ने स्थानीय और क्षेत्रीय प्रदूषकों को साफ कर दिया है.
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने DTC की 150 AC इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी, तीन दिन तक फ्री सेवा
अगले सात दिनों के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री से रहेगा नीचे
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 जनवरी से 23 मई तक 109 दिनों के लिए वायु गुणवत्ता "खराब" से "गंभीर" श्रेणी में थी. इस दौरान एक्यूआई 201 और 500 के बीच था. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की कार्यकारी निदेशक अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा यह एक राहत है, लगातार शुष्क गर्मी और लू के थपेड़ों से धूल का स्तर बढ़ गया था. इसके साथ ही मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सात दिनों के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहेगा. दिल्ली के सफदरजंग मौसम केन्द्र में दिन का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से सात डिग्री कम है.