MCD Complaint: देश के कई राज्यों में जहां एक तरफ तो बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है, तो वहीं राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद जलभराव की समस्या सामने आ रही है. सोमवार के बाद मंगलवार को दिल्ली में झमाझम बारिश हुई, सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बारिश शुरु हो गई. यह बारिश जहां एक तरफ लोगों के लिए गर्मी से राहत लेकर आई तो अपनी दूसरी तरफ कई इलाकों में जलजमाव की शिकायतें भी सामने आयीं.
दिल्ली नगर निगम को 12 अलग-अलग जोन में मंगलवार को बारिश के बाद जलभराव की शिकायतें मिली. जिसमें पीतमपुरा, रिठाला, बिजवासन और रिठाला शामिल हैं. इन जगहों पर निगम को बारिश के बाद जलभराव की शिकायत मिलीं. इतना ही नहीं मंगलवार को 19 जगहों पर बारिश और तेज हवाओं के चलते पेड़ और पेड़ की टहनियां भी गिरने के मामले आए.
इन इलाकों से आईं शिकायतें
दिल्ली नगर निगम की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली के राजौरी गार्डन, वेस्ट पंजाबी बाग, अशोक नगर, मेट्रो पिलर नंबर 181 राजौरी गार्डन, द्वारका, जंगपुरा, नेहरू नगर, आनंद विहार, विश्वास नगर, सीआर पार्क, सफदरजंग एनक्लेव, करोल बाग, पहाड़गंज, सब्जी मंडी, आजादपुर, जहांगीरपुरी, किंग्सवे कैंप इन जगहों पर एमसीडी को बारिश और तेज हवाओं के बाद पेड़ और पेड़ की टहनियाँ गिरने की शिकायतें आईं. कई जगहों पर बीच सड़क में पेड़ की मोटी टहनियां गिरने से रास्ता जाम हो गया तो कहीं पर पेड़ भी गिर गए जिसकी शिकायतें निगम को हेल्पलाइन नंबर पर मिली.
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद जहां एक तरफ सड़कों पर पानी भर गया, तो वहीं कई इलाकों में भी जलभराव की समस्या सामने आई. इसके साथ ही बारिश के बाद सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला. जिससे लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा. नगर निगम को उत्तर, पश्चिमी, पूर्वी, दक्षिणी दिल्ली समेत पूरी दिल्ली से जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतें मिलीं.
बता दें कि मॉनसून के दौरान जलभराव या पेड़ गिरने जैसी समस्या होने पर दिल्ली नगर निगम को अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दे सकते हैं. निगम की ओर से सभी 12 जोन में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं.
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
शहरी सदर पहाड़गंज क्षेत्र 23913773, 23913775
सिविल लाइंस 23942700, 23923392, 23923394
करोल बाग 25812700, 25754339, 25754341
केशवपुरम 27183146, 27183147, 27183148, 27183149
नरेला 27283261, 27283783, 27283785
रोहिणी 27042700, 27050133, 27050132,
शाहदरा (नॉर्थ) 22822700, 22831947
मध्य क्षेत्र 29812700, 29810705
नजफगढ़ 28018818, 28013283, 28011235
दक्षिणी 26522700, 26517191
पश्चिमी 25422700, 25191014
Delhi Metro E-Auto: जल्द ही सड़कों पर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो की ऑटो, इस स्टेशन से चलेंगे 50 वाहन