JNU Mess News: पिछले दिनों जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के गोदावरी, साबरमती और पेरियार हॉस्टल की जर्जर हालत वाली तस्वीर सामने आने के बाद अब कावेरी हॉस्टल के मेस की एक ताजा तस्वीर सामने आई है. छात्रों द्वारा एबीपी न्यूज़ को साझा की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि किस कदर मेस की हालत जर्जर बनी हुई है. दीवारों पर सीलन हैं जिसकी पपड़ी निकल रही है. छत का भी यही हाल है जहां से पानी लगातार टपक रहा है. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के कावेरी मेस की यह तस्वीरें वहां की है जहां पर छात्रों के लिए रोजाना खाना बनता है.


पूरे किचन में दिखती है गंदगी


सैकड़ों की संख्या में छात्र यहां खाना खाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन किचन है उसकी हालत वीडियो में ऐसी नजर आ रही है जैसे कि सालों से यहां पर कोई मरम्मत या रंगाई पुताई नहीं की गई हो. सभी दीवारें काली हैं. दीवारों पर सीलन के चलते पपड़ी निकल रही है. पानी टपक रहा है जिसके कारण पूरे किचन में काफी गंदगी फैली हुई है और उसी गंदगी में छात्रों के लिए खाना बनाया जा रहा है. और तो और खाना बनाकर वहीं पर रखा हुआ है जिसे ढक कर रखने का भी कोई खासा इंतजाम नहीं है.



दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- एलजी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप वाले ट्वीट हटाएं AAP नेता


किचन में फैला है पानी


वीडियो में देखा जा सकता है कि फर्श पर और किचन के पास चूल्हे पर पानी पड़ा हुआ है, जिसके चलते काफी गंदगी नजर आ रही है और इसी गंदगी में छात्रों के लिए खाना बन रहा है. छात्रों द्वारा एबीपी न्यूज़ को साझा किए गए इस वीडियो में देख कर नहीं कहा जा सकता कि यह एक नेशनल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल का मेस है बल्कि इसे देखकर लग रहा है कि कोई सालों पुराना ढाबा है जो इस तरीके से गंदगी में चलाया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि बारिश के मौसम में इस तरीके से गंदगी मची हुई है और मेस की हालत तो बहुत खराब हो रखी है जहां पर बनने वाला खाना हम खाने को मजबूर हैं. जिसके चलते हमें डर लगा रहता है कि कहीं हमारी तबीयत खराब ना हो जाए. लेकिन छात्र फिर भी इसी मैच का खाना खाने को मजबूर हैं.


दिल्ली में PFI के ठिकानों पर छापेमारी, इन इलाकों में धारा 144 लागू, जामिया ने स्टूडेंट्स को दिए कड़े निर्देश